मानगढ़ धाम पर सियासत: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है. इस बार यहां से कई प्रदेशों को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बड़ी रणनीति बनाई है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने इस धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है. यहीं से यहां की सियासत की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां से गुजरात,मध्य प्रदेश और राजस्थान की कुल 100 विधानसभा सीटें प्रभावित होती हैं.Read More


अशोक गहलोत सरकार का युवाओं पर फोकस
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार अब युवाओं को साधने के लिए खेल पर फोकस कर रही है. इतना ही नहीं, सरकार खेल अकादमी खोलने जा रही है. ये वो जिले हैं जहां पर खेल को लेकर ज्यादा रुझान युवाओं में देखा जा जाता है. सरकार का कहना है कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियां स्थापित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है. इसके लिए काम भी जल्द शुरू हो सकता है. सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा इन जिलों में कांग्रेस की बड़ी नजर है. इसीलिए यहाँ पर सरकार पूरी तरह फोकस है. Read More


राणा सांगा की कहानी
राजस्थान के मेवाड़ में हुए वीर योद्धाओं के बारे में आप एबीपी पर लगातार पढ़ रहे हैं.अब तक आपने मेवाड़ के संस्थापक बप्पा रावल और महाराणा कुम्भा के बारे में जाना.जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को दौड़ा-दौड़ा कर हराया और विदेश तक अपनी सीमाएं बढ़ाईं. अब जिस योद्धा की हम बात करने जा रहे हैं. उन्होंने कई युद्ध लड़े. इसमें उनको अपना एक हाथ,एक पैर और एक आँख खोनी पड़ी. इसके साथ ही उनके शरीर पर 80 घाव थे.इतना सब होने के बाद भी उन्होंने युद्ध में बाबर जैसे मुगल शासक को पसीना ला दिया था. यहीं नहीं वे देश के अंतिम नरेश थे, जिनके नेतृत्व में राजपूत विदेशियों से एक साथ लड़े. जिनकी हम बात करने जा रहे हैं उनका नाम है महाराणा सांगा, जो महाराणा कुम्भा के पोते हैं.आइये जानते हैं उनका इतिहास. Read More


बदल रही है राजस्थान के मतदाताओं की राय
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा सर्वे हुआ है. इसमें लोगों की राय पिछले चुनाव के मुकाबले बदलती हुई दिखाई दे रही है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि पिछले चुनाव में वोट देते समय 48 फीसदी लोगों ने पार्टी देखकर वोट किया था, जबकि 2023 के चुनाव के लिए 53 फीसदी लोगों ने कहा कि वो वोट देते समय उम्मीदवार को देखेंगे. Read More


रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज
क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोटा में राजस्थान की सबसे बड़ी रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज हो चुका है. इस प्रतियोगिता में जहां फिल्मी हस्तियां अपने जलवे बिखेरेंगी, वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी युवाओं का जोश बढाएंगे. आयोजक अनस पठान ने बताया कि मैचों के दौरान सोमी खान, अदनान शेख, सोहेल डी, भावी और शेफाली बग्गा, अभिनेता जीतू वर्मा जोजो ने स्टेडियम पहुंचकर दर्शकों एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. कई युवाओं ने इनके साथ सेल्फी ली तो किसी ने हाथ मिलाया.Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले मानगढ़ की जोरों पर चर्चा, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र को दी बड़ी चेतावनी