मारपीट के आरोपी IAS-IPS निलंबित: अजमेर में होटल संचालक और कर्मचारियों से मारपीट के मामले में आईएएस और आईपीएस को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एक एएसआई और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. होटल मालिक ने आईएएस और आईपीएस अधिकारी पर दोस्तों और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आईएएस गिरधर कुमार अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त थे. जबकि आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई अजमेर के एडिशनल एसपी पद पर तैनात थे. Read More
मुंबई जाएंगे राजस्थान के विधायक
राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले कुल 113 विधायक मुंबई जा रहे है. इसके लिए विधिवत रजिस्ट्रेशन कराया गया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 15 से 17 जून तक मुम्बई में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रवाना होंगे. इनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मुम्बई जा रहे है. जानकारी के अनुसार विधायकों के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 80 से अधिक विषयगत सत्रों का आयोजन होगा. Read More
अशोक गहलोत को क्यो याद आया पुराना उदयपुर
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेवाड़ के एक के।बाद एक ताबड़तोड़ दौरे करते जा रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस चाहती है कि मेवाड़ में लीड हासिल कर भाजपा को पछाड़े. इसलिए हर मुख्य विधानसभा पर सीएम गहलोत खुद फोकस बनाए हुए हैं. मुख्य सीट उदयपुर शहर विधानसभा के लिए सीएम गहलोत ने एक पासा फैंका है. उन्हें पुराना उदयपुर शहर (ओल्ड सिटी या वाल सिटी) याद आ गया है जहां उन्होंने आगामी दिनों में सभा करने की बात कहीं है. ओल्ड सिटी, शहर का, दिल और दिमाग दोनों ही है. कह सकते हैं कि हर तरह से उदयपुर की जड़े वहीं बसी हुई है.Read More
NEET-UG में कोटा का जलवा
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) -2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परिणामों में कोटा ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. इस रिजल्ट में राजस्थान का तीसरा स्थान आया है, जबकि यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा है.Read More
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला
राजस्थान में भले ही चुनावी शंखनाद न हुआ हो लेकिन चुनावी रंग अब दिखने लगा है. पहले से तय डेट 13 जून को बीजेपी ने सचिवालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. मगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जोरदार पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 30 हजार लोगों द्वारा सचिवालय के घेराव की घोषणा की थी, लेकिन वो 1500 लोगों को भी नहीं जुटा सके. Read More
ये भी पढे़ं
Bharatpur: अस्पताल में खड़ी प्राइवेट एम्बुलेंस में लगी भीषण आग, चपेट में आए कई और वाहन जले