Rajasthan Top 5 News Headlines: अशोक गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान से कहा दो महीने पहले तय करें उम्मीदवार, राजस्थान की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 16 जून की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस अलाकमान से चुनाव से दो महीने पहले टिकट तय करने को कहा. सभी बड़ी खबरें एक साथ एक क्लिक में पाएं.
अशोक गहलोत की आलाकमान से अपील: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आलाकमान से इस बार विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही टिकट तय करने की अपील की है. उनका मानना है कि कई मौजूदा विधायक इस बार चुनाव हार रहे हैं. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की बैठक में गहलोत ने कहा,''हमारे कुछ एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं.हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो.चुनाव में जीतना है तो केवल जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए तब हम जीतेंगे.'' Read More
AAP ने एमपी-राजस्थान के बदले मांगी दिल्ली और पंजाब
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज कर दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को सलाह दे डाली है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के 2015 और 2020 के चुनाव में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली थी. कांग्रेस कह दे कि वो दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेगी तो हम भी कह देते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे. Read More
कोटा में कांग्रेस या बीजेपी
कोटा संभाग की 17 विधानसभाओं में सबसे हॉट सीट कही जाए तो वह कोटा उत्तर विधानसभा होगी. इसके पीछे कई कारण हैं. उत्तर विधानसभा कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभाओं में से एक हैं. कोटा शहर के बीच का अधिकांश क्षेत्र इसमें आता है. यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी ने यहां परचम लहराया था. Read More
मंत्री पुत्र का जलवा
कहते है 'सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का...' यही कहावत चरितार्थ हो रही है राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों पर. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली का टशन दिखाते का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित जूली सरकारी पुलिस गार्ड के साथ रौब और पूरे टशन में नजर आ रहे हैं. Read More
राजस्थान पुलिस पर बदमाशों का हमला
बदमाशों को पकड़ने मध्य प्रदेश गई चित्तौड़गढ़ पुलिस पर देर रात हमला हुआ. बदमाशों ने चलती कार में पुलिसकर्मियों से मारपीट की. बदमाशों ने पुलिसवालों की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी. इस घटना में एसआई के गोली लगी है. यहीं नहीं आरोपी बदमाश भाग निकले और पुलिस से उसके हथियार लूट ले गए.यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले में हुई. इस घटना के बाद नीमच जिले की पुलिस मौके पर पहुंची.घायल एसआई का प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है. Read More
ये भी पढ़ें