बिपरजॉय का असर: गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय अब राजस्थान (Rajasthan)में पहुंच चुका है. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा बिपरजॉय को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है.  मौसम विभाग ने चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव कारण दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के, पाली (Pali), सिरोही (Sirohi), जालौर (Jalore) में में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है. वहीं राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी शनिवार को बारिश के साथ आंधी चलने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.Read More


राजस्थान सरकार ने दिया लंपी से हुई मौतों का मुआवजा
राजस्थान में शुक्रवार से तीन दिवसीय किसान महोत्सव शुरू हुआ.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस अवसर पर 41 हजार 933 पशुपालकों के खाते में करीब 176 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. सरकार ने प्रत्येक गौपालक के खाते में 40 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) वाले गायों की सेवा का प्रचार करते हैं, लेकिन हम सेवा करके दिखाते हैं.उन्होंने कहा कि गौवंश की सबसे ज्यादा रक्षा हमने की है.इसके साथ ही राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां लम्पी रोग (Lampi Disease) से हुई दुधारू पशुओं की मौत पर राज्य सरकार ने पशुपालकों को मुआवजा दिया है. Read More


मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार?
राजस्थान विधान सभा चुनाव से पहले यहां के जातिगत समीकरण को मजबूत करने की तैयारी तेज हो रही है. सूत्रों का कहना है कि जून के इसी सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. इसमें राजस्थान से कई नामों के शामिल होने की चर्चा है. ऐसे में वो नाम सबसे आगे हैं जो राजस्थान में जातिगत समीकरण को ज्यादा प्रभावित करते हैं. इसमें कुछ राज्यसभा सदस्य भी शामिल हैं. इसमें राजपूत, जाट, ब्राह्मण, आदिवासी और दलित चेहरों को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि 28 जून से पहले ये सारी चीजें साफ़ हो जाएंगी. Read More


किधर जाएंगे हनुमान बेनीवाल
राजस्थान में भले ही विधान सभा का चुनाव होने वाला है लेकिन यहाँ पर तैयारी 2024 की भी होने लगी है. ऐसे में जहां बीजेपी और कांग्रेस यहां पर अकेले चुनाव मैदान में जाने की तैयारी में हैं वहीं पर सबकी नजरें नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर टिकीं हैं. क्या बेनीवाल अकेले मैदान में जायेंगे या कांग्रेस और भाजपा के साथ रहेंगे.Read More


बकरी चराने वालों की बेटियां बनेगीं डॉक्टर
जयपुर के जमवारामगढ़ तहसील के नांगल तुलसीदास गांव के एक परिवार की दो बेटियों ने इस वर्ष एक साथ नीट (NEET) क्रेक किया है. रितु यादव ने 645 अंकों के साथ अखिल भारतीय रैंक 8179 और कैटेगिरी रैंक 3027 प्राप्त की है. करीना यादव ने 680 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 1621, कैटेगिरी रैंक 432 प्राप्त की है. इस खुशी के पीछे संघर्ष, कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ परिवार के प्रति त्याग की कहानी भी है. Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान की जनता अब कांग्रेस सरकार को राहत देने वाली है, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने क्यों कसा यह तंज