बिपरजॉय ने बिगाड़े हालात: राजस्थान में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के कारण जालोर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं. बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ गया. इससे नहर भी टूट गई. अब सबसे अधिक खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है. शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश की जा रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.Read More
राजस्थान की किस सीट के पास है सत्ता की चाबी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जीत के समीकरण साधने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं.कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की तैयारी में जुटी है.वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी सत्ता पाने के लिए बेचैन है.2018 के चुनाव में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को 99 सीटों पर जीत मिली. उसे 101 विधानसभा सीटों पर हार मिली थी.वही बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी. वह 126 सीटें हार गई थी. दोनों ही पार्टियों ने 2023 के रण के लिए अपनी कमजोर सीटों पर जीत हासिल कर मजबूती से सरकार बनाने की कवायद में जुट चुकी हैं. वहीं अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.Read More
फ्यूल सरचार्ज से परेशान है भरतपुर की जनता
राजस्थान की कांग्रेस की सरकार द्वारा एलान किया था कि बिजली बिल नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन सरकार ने पिछले चार वर्षों में प्रदेश में कई बार सरचार्ज बढ़ाया है. भरतपुर में सरकार ने बिजली सप्लाई का कार्य भरतपुर इलेक्ट्रिक सर्विस लिमिटेड को दिया हुआ है, लेकिन भरतपुर इलेक्ट्रिक सर्विस लिमिटेड जनता को लूट रही है. इस प्राइवेट बिजली कम्पनी के खिलाफ लोगों में भारी रोष है. यहां बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी अपने मनमाने तरीके से फ्यूल सरचार्ज लगा रही है.Read More
लोगों को चाहिए ऐसे प्रत्याशी
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा सर्वेक्षण हुआ है. इसमें राजस्थान की सभी 200 सीटों के लोगों से सवाल-जवाब किए गए.यह सर्वे हिंदी अखबार 'दैनिक भास्कर' ने किया है. इस सर्वे में कुछ चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इसके मुताबिक प्राइवेट नौकरी करने वाले 52 फीसदी लोगों और सरकारी नौकरी करने वाले 48 फीसदी लोगों ने कहा है कि वो इस बार के चुनाव में किसी नए प्रत्याशी को वोट करेंगे.Read More
राजस्थान के तीन नए संभागों में ओएसडी (पुलिस) की तैनाती
राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों को नए घोषित जिलों में ओएसडी नियुक्त किया है. वहीं तीन नए घोषित संभागों में भी विशेषाधिकारी (पुलिस) तैनात किए गए हैं. इन नई तैनातियों का आदेश राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस साल मार्च में प्रदेश में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी.Read More
ये भी पढ़ें