अरविंद केजरीवाल का राजस्थान दौरा: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान ने राज्य की राजनीति में बवाल मचा दिया है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. इतना ही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अब पंजाब के जरिए राजस्थान में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. यही वजह है कि यहां केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी चुनावी हुंकार के लिए राजस्थान पहुंचे. Read More.


अमित मालवीय का अशोक गहलोत पर तंज
राजस्थान कई इलाकों में आजकल चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. कई शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शहरों में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है. अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी बारिश का पानी जमा हो गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है.Read More.  


कैंसर पीड़ित बच्चे से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत
कैंसर पीड़ित पांच साल के दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपने जन्मदिन पर मिलने की इच्छा जताई थी. उसकी विश पूरी करने के लिए अशोक गहलोत रविवार को जेकेलोन अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री दिव्यांशु के लिए चॉकलेट भी लेकर गए थे. लेकिन सर्जरी की वजह से दिव्यांशु बेहोश था.गहलोत ने परिजनों और डॉक्टरों से दिव्यांशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांशु का सम्पूर्ण इलाज सरकार जिम्मेदारी से कराएगी.Read More.


राजस्थान में किसका प्रचार करेंगे सत्यपाल मलिक
राजस्थान विधानसभा चुनाव अब सिर पर ही हैं और सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हैं. इसी बीच पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल को नसीहत देते हुए कई बातें कहीं. सत्यपाल मलिक ने कहा कि वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी का काम नहीं चलेगा, फिर भी पार्टी उन्हें आगे नहीं लाएगी.Read More.


क्या बदले जा रहे हैं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी
आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. अमेरिका से लौटने के बाद राजस्थान में अब ज्यादा सक्रियता दिखने की बात सामने आ रही है. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अब राहुल गांधी के जन्मदिन के बाद से यहां पर कुछ नया हो सकता है. ऐसे में संगठन और सरकार को लेकर सबकुछ नया करने की तैयारी है. अलग-अलग बातें और मांगें रखी जा चुकी हैं. उसी के हिसाब से चिंतन और मनन होगा. सबसे पहले यहां के प्रभारी को लेकर बात सामने आ रही है.Read More. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Update: 'बिपरजॉय' से सिरोही, जालौर, बाड़मेर और पाली बाढ़ से हालात, जानें आज कैसा रहेगा मौसम