कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास,उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष महरिया (Subhash Maharia) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा है कि मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर जी-तोड़ मेहनत की. इसका नतीजा यह निकला कि सीकर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को चुनावी सफलता मिली और राजस्थान (Rajasthan ) में कांग्रेस की सरकार अस्तित्व में आई. उन्होंने कहा कि मैंने, किसान व नौजवान को गांव और ढाणियों में जाकर भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि कांग्रेस (Congress) नीत सरकार का गठन होने पर घोषणा पत्र में किए गए शत-प्रतिशत वादे पूर्ण किए जाएंगे. Read More


सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में अशोक गहलोत
कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार शनिवार को शपथ लेगी. कांग्रेस इसे भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग लेंगे. गहलोत के अलावा कांग्रेस शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उसके गठबंधन के सहयोगी नेता भाग लेंगे. कांग्रेस की शपथ ग्रहण समारोह को विपक्षी एकता के रूप में भी पेश करने की तैयारी है. Read More


कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या
राजस्थान के जालौर जिले के आहोर पुलिस थाना क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या एक वारदात हुई है. एक युवक बस स्टैंड की तरफ घूमने जा रहा था. उसी दौरान युवक की सरेआम कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया.इसके बाद वह सिर को हाथों में उठा कर चौराहे पर घूमने लगा. बाद में उसने उसे दूर ले जाकर फेंक दिया. इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. Read More


राजस्थान में बिजली की समस्या
गर्मियों के दिन चल रहे हैं जिसमें पानी की सबसे बड़ी समस्या के साथ एक और समस्या रहती है वह है बिजली. शहर हो या गांव, हर जगह बिजली की कटौती का सामना तो करना ही पड़ता है. इसके अलावा फाल्ट सहित अन्य परेशानियों से लोगों को गुजरना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान के अजमेर विद्युत वितरण निगम की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. Read More


सचिन पायलट से पूछे सवाल
राजस्थान में कांग्रेस में चल रही अंतर कलह अब सड़कों पर आ गई है. अब तक तो महज एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे लेकिन अब कांग्रेस नेता एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर वार पर उतर आए हैं. ऐसा ही पोस्टर वार शुरू हुआ है प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में. शहर में लगे एक पोस्टर में सचिन पायलट से सवाल किया गया है कि वो संजीवनी घोटाले पर चुप क्यों हैं. Read More