Rajasthan News Top 5 Headlines: इस सीट पर पिछले 20 साल से लड़ रहे हैं 'राम' और 'भगवान', राजस्थान की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 22 जून की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. चौमू सीट पर 20 साल से बीजेपी के रामलाल शर्मा और कांग्रेस के भगवान सहाय सैनी लड़ रहे हैं. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
'राम' और 'भगवान'की लड़ाई: राजस्थान के जयपुर जिले की एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां पर पिछले 20 साल से बीजेपी (BJP) के रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) और कांग्रेस (Congress) के भगवान सहाय सैनी (Bhagvan Sahay Saini) में कड़ी लड़ाई चल रही है. इसमें बीजेपी को हमेशा से जीत मिल रही है. बस, 2008 में 135 वोटों से राम लाल शर्मा हार गए थे. उसके बाद से वो लगातार जीत रहे हैं. यहां पर हर बार वोट प्रतिशत में बदलाव हो जाता है. मगर, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं बदले हैं. उन्हें इन्हीं पर भरोसा है. मगर, इस बार कांग्रेस की तरफ से यहां किसी नए नाम की चर्चा है.चूकिं, यहां पर ज्यादा वोटर्स यादव और जाट हैं.इसलिए कांग्रेस किसी नए को टिकट दे सकती है. बीजेपी में बदलाव की चर्चा नहीं है.यहां पर बीसलपुर से पानी लाने का बड़ा मुद्दा है.इसी पर यहां पर चुनाव आकर रुक जाता है. Read More.
किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तार
पिछले कई दिनों से अशोक नगर थाने के सामने धरना दे रहे है भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें चाकसू ठाने ले जाय गया है. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद है. थाने में पहुंचने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई है. दरअसल, आज सुबह 9 बजे ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से नहाने के लिए जैसे वहां से रवाना हुए पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया था और खड़ी गाड़ियों को क्रेनों के द्वारा उठा करके जब्त किया गया. उसके बाद वहां पर पुलिस का पहरा लग दिया गया था. उसके बाद से वहां पर गहमागहमी का माहौल बन गया था. फिर पुलिस ने उन्हें वहां से लगभग 50 किमी दूर चाकसू थाने ले गई है. जहां पर उनके समर्थक सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं. वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं. Read More.
कोटा में वसुंधरा की महारैली कब है
राजस्थान चुनाव नजदीक आ रहे हैं और बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. वहीं कई नेता ऐसे हैं जो अपनी जमीन तलाश रहे हैं तो कुछ सरकार को उखाड़ फेंकने का दम भरते हुए अपनी तैयारियां कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस के विरोध में भाजपा कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही हैं वहीं कांग्रेस अपनी योजनाओं के दम पर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. इस बार चुनाव में तगडा घमासान होगा. कोटा संभाग में भी एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित एक दर्जन सांसद और कई विधायक रहने वाले हैं. प्रदेश के कई नेता भी इसमें दिखाई देंगे. कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बताया कि 2 जुलाई को विशाल रैली होगी जो राजस्थान की अब तक की सरकार के विरोध में की गई सबसे बड़ी रैली होगी. इस महारैली के लिए करीब 25 बीघा में पांडाल बनाया जा रहा है. Read More.
सूरसागर विधानसभा सीट पर टिकी हैं निगाहें
राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकि हैं. ऐसे में प्रत्याशी भी टिकट की दौड़ में जुट चुके हैं. प्रदेश में कई ऐसी विधानसभा हैं, जिस सीट पर टिकट की दावेदारी करने वाले एक एक दर्जन से ज्यादा हैं. वहीं जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट 2008 के सीमांकन के बाद से बीजेपी के पास रही है.Read More.
मेवाड़ और मारवाड़ के बीच टॉय ट्रेन
मेवाड़ और मारवाड़ के बीच का सफर काफी प्रसिद्ध है क्योंकि असल अरावली की खूबसूरती यहीं दिखाई देती है. बताया जाता है की यह सफर शिमला टॉय ट्रेन का अहसास दिलाता है. इसलिए यहाँ के ट्रेन का सफर करने भी कई लोग जाते हैं. अब इस सफर में भी चार चांद लगने वाले हैं. क्योंकि यहां अब हेरिटेज ट्रेन टूरिस्ट कोच चल गई है. इसका ट्रायल हो चुका है और संभवत जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है. Read More.
ये भी पढ़ें