शेखावत का गहलोत पर हमला: राजस्थान में चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयान बाजी और आरोप-प्रत्यारोपों में तल्खी साफ देखी जा रही है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं. गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान की आठ करोड़ जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है, उन्हें इसे सीरियसली लेना चाहिए.Read More
अजमेर में फिल्म का प्रमोशन
रविवार शाम 5 बजे सारा अली खान और विक्की कौशल अजमेर जिले के रामसर गांव में 185 सदस्यों वाले परिवार से मिलने पहुंचे.उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ डांस किया और काफी वक्त बिताया.सारा अली ने संयुक्त परिवार में आने वाली परेशानियों को लेकर परिवार की महिलाओं से बात की. देसी चूल्हे पर रोटियां सेंकी और सबके साथ खाना खाया. सारा और विक्की अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के प्रमोशन में राजस्थान आए हुए हैं. Read More
प्रेम कहानी में पति की हत्या
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर पुलिस थाना इलाके के गुमशुदा युवक का शव माउंट आबू की पहाड़ियों से बरामद किया गया था.शव बरामद होने के तीन दिन बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में बेवफा पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति के मर्डर का प्लानिंग की थी. इन लोगों ने पहले पति को किडनैप किया फिर पति का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान न होने पाए इसलिए उसे 250 किलोमीटर दूर माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया गया था.Read More
महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आज 483वीं जयंती है. महाराणा प्रताप जिनकी गाथाएं सुनने मात्र से रौंगटे खड़े हो जाते हैं. इस मौके पर आज मेवाड़ के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम होंगे. आज ही क्यों, यह कार्यक्रम तो पिछले15 दिन से कर रहे हैं. ऐसे में शहर की मोती मगरी पर महाराणा प्रताप के वंशज पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की विशेष पूजा की.Read More
गहलोत सरकार पर AAP का हमला
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर हमलावर है. आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपति कुर्क कर नीलाम करने की मांग कर डाली है.उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में गहलोत सरकार ने पिछले 4 साल में नए कीर्तिमान बनाए हैं.Read More