राजस्थान कांग्रेस का संकट: कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है. कर्नाटक में मिली बंपर जीत के बाद से कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वह कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बैठक में राजस्थान में चल रहे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Schin Pilot) विवाद का भी कोई समाधान हो सकता है.Read More
नकली नोटों के साथ पकड़ा गया नाबालिग
जयपुर पुलिस ने 200 रुपये के नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय (क्राइम ब्रांच) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर नकली नोटों की खेप बरामद की है. जिस वक्त नाबालिग की गिरफ्तारी हुई है वह बाइक पर सवार था और उसके पास 200 रुपये के 705 नकली नोट थे. Read More
दान देने की नेताओं में होड़
परमवीर मेजर शैतान सिंह शिक्षण संस्थान में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दो अलग-अलग दलों के नेताओं में मदद राशि देने को लेकर होड़ मच गई. मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई कि धर्मेंद्र राठौड़ को फिर से मंच कर आकर घोषणा करनी पड़ी.Read More
सांवलिया सेठ का मंदिर में कितना आता है चढ़ावा
देशभर में ऐसे कई मंदिर हैं जहां सालभर में लाखों-करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ता है. भक्त दिल खोलकर दानपात्र में राशि डालते हैं. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान में भी है जो देशभर में प्रसिद्ध है. यहां हर माह करोड़ों रुपए का चढ़ावा निकलता है. यह है उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ झीलें के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ का मंदिर. भगवान को लोग प्रेम से सेठ भी इसलिए कहते हैं कि वह भक्तों को देते दिल खोलकर और भक्त चढ़ावा भी दिल खोलकर चढ़ाते हैं. वहीं, मई महीने में भंडारे के चढ़ावे की गणना हुई तो यहां 8 करोड़ रुपए से ज्यादा चढ़ावा निकला. Read More
उदयपुर में लेपर्ड सफारी
उदयपुर के पर्यटन में एक और बड़ा अध्याय जुड़ गया है. यहां एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जयसमंद झील देखने आने वाले पर्यटक अब 39 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर एडवेंचर का आनंद ले पाएंगे. उदयपुर में राजस्थान की तीसरी लेपर्ड सफारी की शुरुआत हो चुकी है. सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर दौरे पर लेपर्ड सफारी का वर्चुअल उद्घाटन किया है. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सी को रवाना किया.Read More
ये भी पढ़ें