बीजेपी कैसे जीतेगी पूर्वी राजस्थान: राजस्थान में इसी साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. राजस्थान की प्रमुख दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस की नजर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था और कांग्रेस को 19 सीटों में से 13 पर विजय प्राप्त हुई थी. संभाग में 3 सीट बहुजन समाज पार्टी (BSP) जीती थी. हालांकि, बाद में बसपा के सभी विधायकों ने कांग्रेस में जॉइन कर ली थी. एक सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का गठबंधन था जिस पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग जीते थे. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी और एक सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बाद में वह भी कांग्रेस के पाले में चली गई.Read More


सीपी जोशी ने गोविंद सिंह डोटासरा को बताया...
राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, दोनों प्रमुख दलों का एक दूसरे पर जुबानी हमला भी तेज होता जा रहा है. बीते दिन ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के संगठन को चलाने वाले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं चला रहे, बल्कि सारी पावर राजेंद्र राठौड़ के पास है. उनके इस बयान पर अब सीपी जोशी ने तगड़ा पलटवार करते हुए कहा, 'डोटासरा मेरे स्तर के नेता नहीं.' Read More


राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस
राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है. क्योंकि, जोधपुर से अहमदाबाद  वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सबकुछ तैयार हो चुका है. रेलवे सूत्रों की माने तो यह जुलाई के मध्य में चलाई जा सकती है. बस पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से समय मिलने का इंतजार है. उसके बाद इसका पूरा टाइम टेबल आ जाएगा. इसके चलने से अहमदाबाद जाने वालों और अहमदाबाद से जोधपुर आने वालों का कुल एक घंटे का समय बचेगा. कुल पांच घंटे में यह सफर जय हो जाएगा. इसके लिए रूट की पूरी तैयारी भी हो चुकी है. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. अभी अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है. Read More


स्कूलों का कैलेंडर जारी
राजस्थान में आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार पूरे साल 242 दिन स्कूलों का संचालन होगा. सभी तरह की परीक्षाएं और अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं. अन्य गतिविधियों और स्कूलों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है. शिक्षा निदेशक कानाराम ने शुक्रवार को शिविरा पंचांग जारी किया. पंचांग के मुताबिक नए सत्र की शुरुआत 26 जून से होगी. शिक्षण कार्य एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एक जुलाई से शुरू होगी. प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे रहेगा.Read More


लोग जयपुर के डिप्टी मेयर को क्यों भेज रहे हैं पोस्टकार्ड
जयपुर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत आखिर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए पोस्ट कार्ड क्यों भेज रहे हैं ? कुल 50 हजार लोगों को डाक के द्वारा पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं. इसके पीछे की कहानी क्या है? खुद पुनीत कर्णावत बताते है कि इससे मालवीय नगर के हर घर तक मेरी पहुँच हो जायेगी और लोगों की सेवा करना का अवसर मिलेगा. हालांकि, जिन्हें भी यह पोस्ट कार्ड मिला है उनका कहना है कि अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह की पहल नहीं की है. Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में बनेगा राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र और डिजिटल प्लेनेटोरियम, विज्ञान के रहस्य व खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिलेगी