29 जून को वहां राजस्थान आ रहे जेपी नड्डा: राजस्थान विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. वहीं जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे राजस्थान में शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर के दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. नड्डा नदबई में जनसभा को संबोधित करेंगे. Read More


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस की तैयारी
राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले एक साल में जितनी योजनाएं लागू कर लोगों तक पहुंचाई हैं, उन्हें दोहराते हुए कांग्रेस अपनी सरकार रिपीट करने में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी राजस्थान में तख्तापलट करने के लिए केंद्र पर निर्भर है. बड़ी बात यह है कि दोनों ही पार्टियों ने मेवाड़ को केंद्र बना लिया है. Read More


'BJP नेता सिर्फ RSS के लोगों से ही मिलने आते हैं...'
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोटा संभाग में नेताओं के लगातार दौरे शुरू हो गए हैं. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेता कोटा आ रहे हैं. रविवार को सीपी जोशी (CP Joshi) कोटा आए और 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले. साथ ही उनसे सीधा संवाद किया. Read More


कमलनाथ की तरह राजस्थान कांग्रेस भी 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की ओर बढ़ी? 
मध्य प्रदेश की तरह अब राजस्थान में भी कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर आगे बढ़ रही है. इसकी शुरुआत श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा के बाद हो गई है. दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी ने चुनावी दौरे की शुरुआत नर्मदा पूजा और आरती से कर यह साफ कर दिया था कि कांग्रेस आलाकमान भी सॉफ्ट हिंदुत्व के मसले पर कमलनाथ (Kamal Nath) के साथ है. Read More


थर्ड फ्रंट पार्टियों ने कांग्रेस से बनाई दूरी
लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए जो राजनीतिक दल एक साथ इकट्ठे हुए, वह अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलग नजर आ रहे हैं. थर्ड फ्रंट पार्टियां अपने कैंडिडेट्स को बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने खड़ा करने वाली हैं. रालोप, कम्युनिस्ट पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं, ये थर्ड फ्रंट पार्टियां, बीजेपी-कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट होने की बात कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने का एलान कर दिया है. Read More