जनता की नाराजगी के चलते 30 कांग्रेस विधायकों का कटेगा टिकट: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता की कमान अपने पास बनाए रखने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है. ऐसे में इस बार आलाकमान ने नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत प्रदेश में कांग्रेस 50 फीसदी टिकट 50 की उम्र के नीचे वालों को दिए जाएंगे. पहले इन नियम को लोकसभा चुनाव 2024 में लागू करने की चर्चा थी, लेकिन अब इसे इसी चुनाव से लागू किया जा रहा है. वहीं, 30 विधायकों को उनके क्षेत्र में नाराजगी होने की जानकारी एक वर्कशॉप में दी जाएगी. Read More


'46 करोड़ दे दूंगा लेकिन...' ERCP पर गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गंजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ईआरसीपी पर एक बयान दिया है. उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पार्टी के एक नेता गंसेजेंद्र सिंह शेखावत से ईआरसापी का जिक्र कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो सवाई मधोपुर दौरे का है. पार्टी नेता के ईआरसापी का जिक्र करने पर गंजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं "ईआरसापी भी बनवा दूंगा. 46 करोड़ दे दूंगा. आप तो राजेंद्र सिंह (नेता प्रतीपक्ष राजेंद्र राठौड़ का राज बना दो, तुरंत लग जाएगा." Read More


CM गहलोत ने PM मोदी को बताया 'चतुर'
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में सोमवार (26 जून) को किसान महोत्सव (Kisan Mahotsav) की शुरुआत हुई. कार्यक्रम उदयपुर शहर से सटे अहमदाबाद हाईवे स्थित बलीचा में हुआ. यहीं पर संभाग की सबसे बड़ी मंडी का उद्घाटन भी हुआ. समारोह की शुरुआत करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पहुंचे जिन्होंने इस मंडी का उद्घाटन भी किया. Read More


कोटा में भी टमाटर दिखा रहा तेवर
तेज गर्मी के बाद खराब हुआ टमाटर बिपरजॉय के तूफान बरसात और से जमीन पर आ गिरा. इस कारण टमाटर की फसल नष्ट हो गई. साथ ही प्रदेश में बाहर से आने वाले टमाटर की मात्रा भी कम होती चली गई. इस कारण लाल टमाटर ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया. कोटा मे एक सप्ताह पहले तक 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 120 रुपए किलो पर पहुंच गया है. कोटा फल सब्जी मंडी में टमाटर और अन्य सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. Read More


डॉ. जगवीर सिंह की प्रेरणादायक कहानी
डॉक्टर जगवीर सिंह भरतपुर के एमजे हॉस्पिटल में आर्थो स्पेशलिस्ट हैं. वह पिछले साल नवंबर में पुणे में आयोजित अप एंड डाउन हिल्स 200 किमी साइकिल रेस में दुर्घटना के शिकार हो गए थे.जब वह पहाड़ी के ढलान से 70 किमी की स्पीड से उतर रहे थे तो  वो अपने आपको कंट्रोल नहीं कर पाए और एक खंभे से टकरा गए.  इस कारण से  उन्हें  गंभीर चोट आई और उनके सीने के नीचे का हिस्सा पैरालाइस्ड हो गया था. Read More