सामूहिक विवाह का विश्व रिकॉर्ड: कोटा (Kota) संभाग के बारां (Baran) में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Wedding) का भव्य आयोजन किया गया, जो भी इस कार्यक्रम में पहुंचा तारीफ किए बिना नहीं रह पाया. जैन तीर्थ के सामने श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन इतिहास रच गया. य़हां 2222 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए.इस ऐतिहासिक आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की टीम द्वारा भी देखा और 'गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड' का प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमोद भाया ने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कहा कि यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकतार्ओं की मेहनत का नतीजा है.Read More
ACB का पूर्णकालिक डीजी न होने से बीजेपी नाराज
राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अशोक गहलोत सरकार से ACB में पूर्णकालिक डीजी न बनाए जाने का कारण पूछा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के शासन में राजस्थान की जनता ने सबसे अधिक पीड़ा भुगती है, वैसे तो किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था तमाम मुद्दे यक्ष प्रश्न की तरह खड़े हैं.Read More
धरना देने वाले पहलवानों के समर्थन में बाबा रामदेव
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने कहा है कि पहलवानों का जंतर-मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है.बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं.उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.Read More
बीजेपी का 'वंदे सरहद'
राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां और राजनेता भी अलर्ट होते जा रहे है. प्रदेश में चुनावी माहौल की शुरुआत हो चुकी है. नेताओं की बयानबाजी अब सुर्खियां बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी वंदे सरहद कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.Read More
गैंगरेप के आरोपी बाप-बेटे को जेल
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले आरोपी सीताराम चतुर्वेदी और उसके बेटे गोविन्द चतुर्वेदी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही दोनों पर 80-80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. Read More
ये भी पढ़ें
अगर सचिन पायलट ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा तो सीधे कितनी सीटों का हो सकता है नुकसान?