सतीश पूनिया का राहुल पर हमला: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियो में जुट चुकी है. बीजेपी के बड़े नेता तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बालेसर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा और कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. Read More
भरतपुर का संग्राम
राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल कुछ महीने बाद होने वाला है. दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रण में कूद चुकी हैं. दोनों ही पार्टियां इतिहास दोहराने और बचाने के लिए जुटी हुई हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का भरतपुर से सुपड़ा साफ हो गया था. जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक पर भी उसे जीत नहीं मिली थी. अब भारतीय जनता पार्टी भरतपुर जिले में पूरा फोकस कर रही है. अप्रैल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भरतपुर के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे चुके हैं. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी कई बार भरतपुर जिले का दौरा कर कांग्रेस को पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर घेर चुके हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं. वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.Read More
छात्रों की आत्महत्या का नया ट्रेंड
कोचिंग नगरी कोटा में स्टूडेंट का सुसाइड सभी के लिए चिंता का विषय होता है. एक बच्चे की मौत पर कोटा प्रशासन अलर्ट हो जाता है.प्रशासन प्रयास करता है कि किसी तरह से ये घटना फिर न हो, लेकिन लगातार अब सुसाइड की घटनाएं बढ रही हैं. इसके लिए विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकी इन्हें रोका जा सके. अमूमन माना जाता है कि पढाई शुरू होने के बाद जब आधे से अधिक कोर्स हो जाता है और बच्चें को लगता है कि वह सफल नहीं हो पाएगा तो वह परीक्षा से पहले और बाद में रिजल्ट आते ही सुसाइड करता है. लेकिन आजकल कुछ बच्चें कोटा आते ही मौत को गले लगा रहे हैं. यह ट्रेंड लोगों को चिंता में डाल रहा है. एक्सपर्ट इस बात के लिए घर परिवार का प्रेशर और बच्चे का अकेलापन, एडजेस्ट नहीं कर पाना सहित कई तरह की बातों को जिम्मेदार बता रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ महीने से कोटा में आए हुए बच्चे सुसाइड कर रहे हैं, यह नई समस्या पैदा कर रहा है.Read More
कन्हैयालाल हत्याकांज की गूंज
उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को एक वर्ष पूरा हो गया है. सभी लोग इस मामले में सजा की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में भी कन्हैयालाल हत्याकांड गूंज रहा है.इसके दो उदाहरण सामने आ चुके हैं. पहला तो यह कि 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उदयपुर दौरा है. इस दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज उठने की संभावना है.बीजेपी पदाधिकारी भी इसके संकेत दे चुके हैं.दूसरा यह कि अमित शाह के दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में बड़ी मांग रख दी है.अब शाह के दौरे से पहले यह मांग रखना सियासी चर्चाएं तेज कर रही है.जानते है क्या कहा सीएम गहलोत ने.Read More
क्या था सलूम्बर का मिथक
हाड़ी रानी के त्याग की भूमि सलूम्बर उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक है.यह उदयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर है. इस विधानसभा के आकडों का 46 साल का इतिहास है कि यहां जिस पार्टी का विधायक बना सरकार भी उसी की बनी है.हालांकि यह किवंदती पिछले चुनाव में टूटी क्योंकि यहां बीजेपी के प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की.इसके बाद भी बीजेपी की सरकार नहीं बनी.पिछले दो विधानसभा चुनाव से यहां बीजेपी के अमृतलाल मीणा विधायक चुनते आ रहे हैं.इसलिए यह सीट कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है.Read More
ये भी पढ़ें