राजस्थान में कांग्रेस संकट का क्या होगा: राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है. इसे देखते हुए कांग्रेस (Congress) आलाकमान सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच जल्द कोई फैसला करने के मूड में नजर आ रहा है. राजस्थान में सीएम गहलोत और सचिन पायलट की बीच चल रही कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लगातार बैठकें कर रहा है.  जल्द इस मामले में सुलह होने की भी उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में चल रही कलह पर फैसला हो चुका है. Read More


जेपी नड्डा का कांग्रेस सरकार पर हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को घेरा. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की नीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा,''गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है…उन्होंने (गहलोत) प्रत्येक विधायक को कई तरीकों से भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लाइसेंस दिया है. जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर चल रहे 'महा जनसंपर्क'अभियान के दौरान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के नदबई में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे.Read More


सीएम अशोक गहलोत को लगी चोट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुरुवाार शाम को SMS अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीएम गहलोत व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए. जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत के पैर में नुकीली चीज लगने से चोट आ गई. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत SMS अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि किसी नुकीली चीज पर पैर लगने से उनके दोनों पैरो में चोट आ गई थी. Read More


अमित शाह का उदयपुर दौरा
राजस्थान में इसी वर्ष के अंत मे चुनाव होने वाले हैं. इसी चुनाव में भाजपा का विजयी शंखनाद नकारने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उदयपुर आ रहे हैं. वह उदयपुर शहर के बीच में स्थित गांधी ग्राउण्ड में लोकसभा स्तरीय एक जनसभा को सम्बोधित करेंगें. सभा मे संभागभर से लोग आएंगे. सभा से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देर शाम उदयपुर पहुंची और साथ ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी पहुंचे. उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया. Read More


आईएएस ने महापौर पर कराई एफआईआर


जयपुर नगर निगम हैरिटेज में महापौर, पार्षदों और अतिरिक्त आयुक्त के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मेयर और पार्षदों ने अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. इस बीच अतिरिक्त आयुक्त वर्मा ने जयपुर के माणक चौक थाने में मेयर, उनके पति और पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, DOPT ने जारी किया आदेश