राजस्थान में क्रैश हुआ मिग-21: हनुमानगढ़ के बहलोल नगर में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया. सुबह अचानक हवा में लहराता हुआ मिग-21 आबादी क्षेत्र के एक घर पर जाकर तेज धमाके के साथ गिर गया.जिस घर पर मिग-21 फाइटर जेट गिरा, उसमें मौजूद दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया है. फाइटर जेट mig-21 के गिरने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर आने लगी. फाइटर जेट क्रैश होने की सूचना पर दमकल विभाग से दमकल रवाना हुई.Read More


अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रामक हुई बीजेपी 
राजस्थान में चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है. रविवार 7 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानेसर की घटना को फिर जिंदा कर दिया. इसमें उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर खुली चुनौती दी है.इससे अब यहां पर बीजेपी अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रामक हो गई है. अब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा हमला बोला है और सीएम से कई सवाल किए हैं. Read More


पाटीदार-डांगी समाज ने मांगा चुनाव में टिकट
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक गणित बैठाई जा रही है.पार्टी के नेता तो टिकट मांग ही रहे थे लेकिन अब समाजों ने भी मांग खड़ी करना शुरू कर दी है.उदयपुर में डांगी, पटेल, पाटीदार समाज सामाजिक चिंतन शिविर हुआ. इसमें सभी ने एकजुट होकर अपने समाज के लिए टिकटों की मांग की. उनका कहना था कि जो पार्टी समाज के उम्मीदवार को टिकट देगी, वोट उसी को जाएगा.शिविर में इसके अलावा शैक्षिक और सामाजिक बातों पर भी चर्चा हुई.Read More


पति ने पत्नी को लगाई आग
उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद गांव के गौतमेश्वर में चल रहे मेले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पत्नी मेले में दुकान लगा व्यापार कर रही थी. पति ने सैकड़ों लोगों के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. वह पत्नी को आग लगाने के बाद भाग गया. आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाई और मेला कमेटी की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला करीब 80 फीसदी जल गई है. उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.Read More


'द केरल स्टोरी' का स्टेटस लगाने पर मारपीट
जोधपुर 'द केरल स्टोरी' मूवी का मुद्दा कर्नाटक चुनाव में छाया रहा. राजनीतिक विवाद के बाद अब एक मामला जोधपुर में सामने आया है, जहां पर 'द केरल स्टोरी' का स्टेटस लगाने पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसका गला काटने की धमकी दी गई. मारपीट से हताश युवक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा है. रविवार दोपहर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदय मंदिर थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan: CM गहलोत के BJP के खिलाफ बड़े आरोपों से भड़के CP जोशी, बोले- 'फिजूल बयानबाजी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि...'