Rajasthan Top 5 News Headlines: मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों की घर वापसी, पढ़ें राजस्थान की टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 9 मई 2023 की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 10 मई को शंखनाद करने वाली है. राजसमन्द जिले के नाथद्वार में पीएम मोदी की सभा.
Rajasthan Top 5 News: अपनी सरकार से ही क्यों नाउम्मीद हुए सचिन पायलट? पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपनी ही सरकार से क्यों नाउम्मीद हो गए हैं? उनका कहना है कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम नहीं कर सकती. हमारे पत्रों का जवाब नहीं आ रहा है. इससे अब बात साफ नजर आने लगी है. जब हमने 11 अप्रैल को अनशन किया था तो उम्मीद थी कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेगी लेकिन अब उनके बयानों से लगता है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. Read More
सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे को बताया अशोक गहलोत का लीडर
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी के साथ सभी प्रमुख पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इतना ही नहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो अपनी ही पार्टी के विधायकों पर बड़ा हमला बोला है. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि सचिन पायलट गुट के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पैसे लिए हैं. इसी बीच मंगलवार दोपहर 12.00 बजे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने प्रेस कांफ्रेंस की है. Read More
मेवाड़ और मारवाड़ पर राहुल गांधी का फोकस
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 10 मई को शंखनाद करने वाली है. राजसमन्द जिले के नाथद्वार में पीएम मोदी की सभा. लेकिन 10 मई को पीएम मोदी की सभा से पहले मंगलवार को राहुल गांधी मेवाड़ यानी उदयपुर पहुंचेंगे और मारवाड़ यानी सिरोही जिले के माउंट आबू के आएंगे. यही नहीं, सीएम अशोक गहलोत भी 5 दिन के अंतराल में ही दूसरी बार उदयपुर आ रहे हैं. Read More
राजस्थान में पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा की विशाल सभा में पहुंचेंगे. बीजेपी खुद बता रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव का यह शंखनाद है. इस बैठक के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव ढाणी जा रहे हैं, क्योंकि सभा मे 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है. इस सभा राजनीति विशेषज्ञ राजनीति की अलग गणित से देख रहे हैं. Read More
अशोक गहलोत से नाराज कांग्रेस विधायक
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं. अशोक गहलोत ने बीजेपी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उससे केवल राज्य में ही नहीं, बल्कि केंद्र में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर अमित शाह से पैसे लेने का आरोप लगाया है. Read More
यह भी पढ़ें: Sachin Pilot PC: सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर हमला, बोले- 'CM की नेता सोनिया गांधी नहीं हैं, बल्कि...'