Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्वाचन विभाग भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है. सबसे पहला काम फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन और जो 18 वर्ष की उम्र पूरी हो गई है उन नव मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अभी भी मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जा रहे हैं. जिनकी उम्र 18 साल हो गई है, वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. मतदाता सूची में नाम एक अक्टूबर से पहले ही जोड़े जाएंगे. उसके बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.


भरतपुर जिले में कितने मतदाता हैं


वीगत दिन संभागीय आयुक्त संवरमल वर्मा ने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आवशयक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने और कहा की मतदाता सूचियों पर दावे और आपत्तियां 19 सितंबर तक दर्ज करा दें जिससे उनका निस्तारण किया जा सके.  भरतपुर जिले में 21 अगस्त 2023 तक अपडेट मतदाता सूची में कुल मतदाता 18 लाख 32 हजार और 423 मतदाता हैं. इनमे से नौ लाख 81 हजार 905 पुरुष और आठ लाख 50 हजार 518 महिला मतदाता हैं.


भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीटें हैं. बात करें कामां विधानसभा की तो उसमें कुल 2 लाख 59 हजार 602 मतदाता हैं.इनमें से 1 लाख 39 हजार 514 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 88 महिला मतदाता हैं. भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 42 हजार 347 कुल मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 29 हजार 841 पुरुष मतदाता और 1 लाख 12 हजार 506 महिला मतदाता हैं. भरतपुर की डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 50 हजार 113 मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 33 हजार 781 पुरुष मतदाता और 1 लाख 16 हजार 332 मतदाता महिला मतदाता हैं.  इसी तरह भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 70 हजार 504 मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 43 हजार 152 मतदाता पुरुष और 1 लाख 27 हजार 352 महिला मतदाता हैं. 


सबसे अधिक मतदाता किसे विधानसभा सीट में हैं


वहीं नदबई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. वहां कुल 2 लाख 84 हजार 379 मतदाता हैं. इनमे से 1 लाख 52 हजार 795 मतदाता पुरुष और 1 लाख 31 हजार 584 महिला मतदाता हैं. भरतपुर की वैर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 65 हजार 287 मतदाता हैं. इनमे से 1 लाख 42 हजार 765 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 522 महिला मतदाता हैं. बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 60 हजार 191 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 40 हजार 57 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 134 महिला मतदाता हैं.  


भरतपुर जिले में कुल कितने पोलिंग बूथ हैं  


भरतपुर जिले में कुल बूथों की संख्या 1763 है. इनमे शहरी क्षेत्र में 293 और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1470 बूथ हैं. इन्हीं बूथों पर मतदान होगा. कामां विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 19 और ग्रामीण क्षेत्र में 231 बूथ हैं. नगर विधानसभा क्षेत्र में 24 शहरी और 209 ग्रामीण बूथ हैं. नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 233 बूथ हैं. डीग-कुम्हेर विधानसभा में 38 बूथ शहरी और 198 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. 


भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 142 शहरी  और 95 ग्रामीण बूथ हैं. भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 237 बूथ हैं. नदबई विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 14 और ग्रामीण क्षेत्र में 271 बूथ हैं. नदबई विधानसभा क्षेत्र में कुल 285 बूथ हैं. वैर विधानसभा क्षेत्र में 21 शहरी और 237 ग्रामीण क्षेत्र के बूथ हैं. वैर विधानसभा क्षेत्र में कुल 258 बूथ हैं. बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र में 35 शहरी और 229 ग्रामीण क्षेत्र के बूथ हैं. इसी तरह से बयाना-रूपबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 बूथ हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: 2024 में कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा? सीएम अशोक गहलोत ने लिया इस नेता का नाम, किया बड़ा दावा