Rajasthan Tourism: राजस्थान का मतलब डेजर्ट या गर्मी नहीं! यहां भी हैं ऐसी जगहें जहां पर्यटक बिता सकेंगे सुकून के पल
राजस्थान का मतलब सिर्फ डेजर्ट या गर्मी ही नहीं है, यहां पर भी कुछ ऐसी खास जगह हैं जहां सुकून से छुट्टियां बिताई जा सकती हैं. यहां जानें पूरी डिटेल.
Rajasthan News: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन लगातार बढ़ रहे हैं. जनवरी में कर्फ्यू और कोरोना महामारी को लेकर पाबंदियां होने के बाद भी 71000 पर्यटक आए थे.अब फरवरी में इसका रिकॉर्ड टूट सकता है. अब तक के आकड़ों के अनुसार करीब 40-50 हजार पर्यटक उदयपुर पहुंच चुके हैं और अभी वीकेंड शेष है. क्योंकि उदयपुर से अन्य दिनों की तुलना में वीकेंड पर दो गुना पर्यटक आते हैं.
इधर राज्य सरकार की तरफ से भी पहले ही कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां जनवरी के अंत में हटा दी गई. जिससे भी पर्यटन काफी आ रहे हैं. यही नहीं प्रशासन की हुई बैठक में भी पर्यटन से जुड़े कई निर्णय हुए हैं. पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी से जारी आकड़ों की बात करें तो यहां पर पिछले रविवार तक करीब 20 हजार पर्यटन आ चुके हैं. विभाग कहना है कि सहेलियों की बाड़ी में जितने पर्यटन आए हैं उससे दो गुना ज्यादा शहर में आना मान सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:
जानें क्या कहते हैं पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारी?
पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सर्दी-बारिश की तुलना में गर्मी में पर्यटन कम रहता है. इसके पीछे कारण है कि पर्यटक यह समझते हैं कि राजस्थान यानी डेजर्ट और गर्मी लेकिन ऐसा नहीं है. South rajasthan के जिलों में जंगल, पहाड़ियां, झीले मिलेगी. मेवाड़ यानी उदयपुर में आएंगे तो जंगल, झीलों का लुफ्त उठा पाएंगे. वहीं वागड़ यानी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले में जाएंगे तो माही डेम के बीच नए टूरिज्म स्थल टापुओं का आनंद उठा पाएंगे.
पर्यटन विभाग की ओर से उदयपुर में समर टूरिज्म को लेकर प्रस्ताव बनाया गया है और राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार से इसकी रजामंदी होने के बाद मार्च, अप्रैल में पर्यटकों के लिए उदयपुर में काफी कुछ मिलेगा.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तक रिकॉर्ड पर्यटन उदयपुर में आया जिसमें हर माह 1.50 लाख से ज्यादा पर्यटन थे. जनवरी में कोरोना के कारण कम हुआ लेकिन अब फरवरी में अच्छा पर्यटन आएगी जिसकी रिपोर्ट मार्च स्व शुरुआत में आ जाएगी. समर टूरिज्म को।लेकर भी प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें: