Bharatpur News: सीएम के सामने अपनी ही सरकार को मंत्री ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- रास्ते में हो जाएगी महिला की डिलीवरी
सीएम अशोक गहलोत के सामने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने PWD मंत्री भजनलाल जाटव पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि प्रेग्नेंट महिला को हॉस्पिटल लेकर जाओ तो रास्ते में ही डिलीवरी हो जाती है.
Rajasthan News: कांग्रेस देश में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रही है. दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस टूटती जा रही है. यहां हर रोज पार्टी में बिखराव होता दिख रहा है. ताजा मामला भरतपुर जिले का है. यहां गुरुवार को कुम्हेर क्षेत्र के पला गांव में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन के समापन कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपनी ही सरकार के पर्यटन मंत्री ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर निशाना साधा है.
खराब सड़कों पर जताई नाराजगी
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंच से तंज कसते हुए कहा कि "मेरे गले में जो पट्टा है, वह मंत्री भजनलाल जी की बदौलत ही है. सरकार चिरंजीवी योजना की बात कर रही है मगर ऐसी योजना का क्या फायदा. यहां सड़कों की इतनी खराब हालत है कि यदि प्रेग्नेंट महिला को हॉस्पिटल लेकर जाओ तो रास्ते में ही डिलीवरी हो जाती है." उन्होंने सीएम से कहा कि सड़कें बनवाओ. गले में पट्टा पहनना पड़ रहा है.
Bharatpur: भरतपुर में BJP नेता अरुण सिंह का बयान, डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी ERCP योजना
चुप्पी साधे बैठे रहे मंत्री भजनलाल
पर्यटन मंत्री जब अपनी सरकार की कमियां गिना रहे थे तब मंच पर सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. विश्वेंद्र सिंह के बयान पर भजनलाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साधे बैठे रहे.
सीएम ने अफसरों को दी थी चेतावनी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब एक पखवाड़ा पहले जोधपुर दौरे के वक्त खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी. तब गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जोधपुर की सड़कें बहुत खराब है. जिस अधिकारी को जोधपुर में रहना है, उसे सड़कें ठीक करनी ही पड़ेगी. सीएम ने मंत्री सुभाष गर्ग से भी कहा कि अफसरों की क्लास लीजिए. चाहे नगर निगम हो, जेडीए हो या जिला प्रशासन. कम से कम इतना तो समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री के जिले में पोस्टेड हो. लोग क्या सोचेंगे कि मुख्यमंत्री के जिले में ही सड़कें खराब है.
Rajasthan: चंबल से दूर होगी पेयजल की समस्या, CM गहलोत ने 3106 करोड़ रुपये की योजना का किया एलान