Holi 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले में तीन दिन के बृज होली महोत्सव (Holi Mahotsav) की शुरुआत बुधवार से हुई. इसका आयोजन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर किया है. इस महोत्सव के दौरान डीग में विभिन्न परियोगिता का आयोजन किया गया. इममें दादा-पोता दौड़,नींबू दौड़, मटका दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, रस्साकसी, मूंछ प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता प्रमुख है. कार्यक्रम की शुरुआत पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर की.  


रंगीन फव्वारों का जलवा


ब्रज होली महोत्सव में बुधवार शाम चार बजे डीग के जल महल रंगीन फव्वारे चलने शुरू हुए. डीग के जलमहलों में रंगीन फव्वारों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने अपने-अपने कैमरों से फोटो और विडियो भी बनाए. इस दौरान शाम को महल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा भी जलमहल पहुंचे और रंगीन फव्वारों का लुफ्त उठाया.


इस अवसर पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी पर्यटन विभाग की तरफ से ब्रज होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में  बताया कि 400 केबी ग्रिड स्टेशन के लिए 253 करोड़ रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी है. उन्होंने कहा कि इस ग्रिड के बन जाने से यहां पर बिजली की कोई परेशानी नहीं आएगी. 


प्रतियोगिताओं के विजेता


बृज होली महोत्सव में आयोजित दादा-पोता दौड प्रतियोगिता में दादा महाराज सिंह और पोता कुणाल ने  प्रथम, दादा विष्णु देव और पोते नितिन ने द्वितीय, दादा बलवीर और पोते मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. नींबू दौड़ में गोरी प्रथम,अंबिका द्वितीय,संगीता फौजदार ने तृतीय स्थान हासिल किया. मटका दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा प्रथम, अंजलि द्वितीय,सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्साकसी में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहज प्रथम, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिदावली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में बाल विकास विद्यापीठ ने प्रथम और केएल जोशी द्वितीय स्थान पर रहा. मेंहदी प्रतियोगिता में सुहानी प्रथम,सुहानी द्वितीय और कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं. मूंछ प्रतियोगिता में मदन शर्मा प्रथम,पुष्पेंद्र चौधरी द्वितीय और छुट्टन सिंह सोनगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: बोलेरो में जिंदा जलाकर मारे गए नासिर-जुनैद के परिवार से मिलेंगे CM गहलोत, ग्रामीणों ने रखी थी 50 लाख के मुआवजे की मांग