Udaipur News: उदयपुर आने वाले पर्यटक दो दिन तक नहीं ले पाएंगे जंगल सफारी का आनंद, इस वजह से बंद रहेंगे पर्यटन स्थल
Udaipur News: इन दो दिनों के दौरान वन्य जीवों की गणना की जाएगी. कोरोना की वजह से पिछले साल वन्यजीवों की गणना नहीं हो सकी थी.
Udaipur Tourism: झीलों को नगरी उदयपुर पर्यटन का हब माना जाता है. यहां लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक आते हैं और ऐतिहासिक धरोहर सहित जंगल सफारी का आनंद लेते हैं. लेकिन उदयपुर सहित संभाग के 6 जिलों में पर्यटक दो दिन पर्यटन का आनंद नहीं ले सकेंगे क्योंकि यहां दो दिन तक पर्यटन स्थल बन्द रहेंगे. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान सिर्फ जंगल रोमांच से जुड़े पर्यटन स्थल ही बन्द रहेंगे. शेष स्थल पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे. यह आदेश वन विभाग की तरफ से जारी हुआ है.
इस वजह से बंद रहेंगे जंगल से जुड़े पर्यटन स्थल
उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि वन्यजीव गणना 2022 के मद्देनजर उदयपुर वन्यजीव मंडल के अधीनस्थ अभयारण्यों में 16 और 17 मई को पर्यटकों का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके तहत उदयपुर वन्यजीव मंडल के अभयारण्य सज्जनगढ़ (पैलेस सहित), जयसमंद, फुलवारी की नाल व बाघइड़ा नेचर पार्क में पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद रहेगा जबकि जैविक उद्यान सज्जनगढ़ (बायोलॉजिकल पार्क) पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. बता दें कि पिछले साल कोरोना के चलते वन्यजीव गणना नहीं हो पाई थी. गणना दो साल बाद हो रही है. यह गणना सिर्फ पूर्णिमा के दिन होती है जब रात में प्रकाश रहता है. वन्यजीव वाटर हॉल पर पानी पीने के लिए आते हैं तब वहां बैठे वन विभाग के कर्मचारी वन्यजीवों की गणना करते हैं.
उदयपुर ने तोड़ा था रिकॉर्ड
बता दें कि पर्यटकों के आने की संख्या में उदयपुर लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहा है. अप्रैल की बात करें तो भीषण गर्मी होने के बाद भी उदयपुर में करीब 83000 पर्यटक आए थे. अप्रैल माह में पर्यटकों के उदयपुर आने की संख्या के मामले में यह पिछले एक दशक का रिकॉर्ड टूटा.
यह भी पढ़ें:
Updaipur News: उदयपुर में बनेगा प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर, अब तक चिड़ियाघर में होता था इलाज
Rajasthan Water Crisis: राजसमंद के 293 गांवों में जल संकट, उदयपुर में हो रही सप्लाई में कटौती