Road Accident in Rajasthan: अलवर में टैंपो को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी जोरदार टक्कर, पिता और तीन बच्चों की मौत, मां घायल
Rajasthan News: अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनपर भी पथराव किया. स्थानीय लोगों के इस हमले में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
![Road Accident in Rajasthan: अलवर में टैंपो को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी जोरदार टक्कर, पिता और तीन बच्चों की मौत, मां घायल Tractor Hit strongly with tempo in Alwar of Rajasthan, father and three children Died Road Accident in Rajasthan: अलवर में टैंपो को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी जोरदार टक्कर, पिता और तीन बच्चों की मौत, मां घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/357964e1c897a71eb8340b913f600ccf1680337267927490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार रात को एक टेंपो और ट्रैक्टर की भिडंत में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और पुलिस वाहन पर पथराव भी किया.
क्या कहना है पुलिस का
अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हंगामे के कारण शवों को मुर्दाघर नहीं भेजा जा सका.उन्होंने बताया कि टेंपो मालिक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था. इस दौरान कठूमर इलाके में ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई. चूंकि पीड़ित स्थानीय थे, इसलिए इलाके के लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनपर भी पथराव किया. स्थानीय लोगों के इस हमले में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है.
घायल महिला अस्पताल में भर्ती
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 40 साल के मुरारी राव और उनके दो बेटों और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)