Encroachment in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले में नगर निगम और पुलिस ने बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट अतिक्रमण हटाने कोशिश की. लेकिन व्यापारियों के विरोध की वजह से प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा.इस कार्रवाई के दौरान एक व्यापारी ने तो पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई तक कर डाली.इस इलाके में व्यापारियों फुटपाथ पर सामान रख कर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है.इससे आम लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं.
कहां से कहां तक हटाया जा रहा था अतिक्रमण
पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को कई जगह व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस और नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ने समझाइश कर लोगों को शांत कराया. नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन आगे बढ़ता गया. कोतवाली से आगे और कुम्हेर गेट से पहले व्यापरियों ने व्यापारी नेता नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर विरोध शुरू कर दिया. जैसे ही नगर निगम और पुलिस का काफिला नरेंद्र गोयल की दुकान तक पहुंचा. वहां जमा हुए व्यापारियों ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारीयों को रोक कर उनसे धक्का-मुक्की की. काफी देर तक पुलिस और व्यापरियों के बीच धक्का-मुक्की होती रही. इस दौरान हाथापाई भी हुई. पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई की शुरुआत दबंग व्यापारी नेता नरेंद्र गोयल ने की. वो बीजेपी के नेता भी हैं. व्यापारियों की दबंगई को देखते हुए प्रशासन सड़क से अतिक्रमण को नहीं हटा सका और बैकफुट पर आ गया और वहां से जाना पड़ा.
क्या कहना है नगर निगम के आयुक्त का
भरतपुर शहर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क कुम्हेर गेट से बिजलीघर चौराहे तक निकलती है. इसके दोनों तरफ की दुकानों के व्यापारियों ने सड़क पर अपनी दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है.इससे यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रहती है और आमजन को परेशानी होती है.नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ने बताया कि शहर में सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत आए दिन आम जन से प्राप्त हो रही थी. खासकर प्रसूता को ले जा रही एक एंबुलेंस भी विगत दिन जाम में काफी देर तक फंस गई थी.आज शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को समझाइश दी गई कि फुटपाथ पर अगर कोई भी व्यापारी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें