Udaipur Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के  उदयपुर (Udaipur) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई.  भिड़ंत होने के बाद आग का गुबार उठ गया. यहीं नहीं दो युवक इसमें जिंदा जल गए. ये हादसा  प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बीती रात को हुआ. 


इसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने  पर प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा.


ऐसे हुआ हादसा


हादसे के बारे में बताते हुए एएसपी भागचंद मीना ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर कटारो का खेड़ा गांव के निकट देर रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई. सूचना पर पीपलखूंट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने हादसे में घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया और आग पर काबू किया. अस्पताल में डॉक्टरों ने हादसे में घायल यूपी के जौनपुर निवासी सोनू और पीपलखूंट निवासी दिलीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में एक अन्य घायल सुरेंद्र कुमार का इलाज जारी है.


दोनों की बाइक की हुई टक्कर


एएसपी मीना ने बताया कि सोनू और उसका दोस्त सुरेंद्र इलाके में काम करने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर जा रहे थे. वहीं पीपलखूंट निवासी दिलीप मीणा अपने किसी रिश्तेदार को गांव में छोड़ कर आ रहा था. इसी दौरान कटारो का खेड़ा के निकट दोनों बाइकों की टक्कर हो गई. उन्होंंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.


Rajasthan Politics: जाट महाकुंभ में बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी से फूट की आहट, प्रदेश में क्या हैं इसके सियासी मायने?