Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रात को लगभग साढ़े 11 बजे कैथवाड़ा-खोह रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक डॉक्टर उसकी पत्नी और डॉक्टर की साली की मौत हो गई. वो अपने घर लौट रहे थे. इस हादसे में कन्टेनर चालक की भी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. 


कब और कहां हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह थाना क्षेत्र के तलंबा के रहने वाले डॉक्टर तारिफ और उनकी पत्नी नाजरीन जो की एक नर्स है, दोनों मिलकर कैथवाड़ा और खोज में जच्चा-बच्चा केंद्र चलाते हैं. देर रात को अपने क्लिनिक से डॉक्टर तारिक अपनी पत्नी नाजरीन और नाजरीन की 11 साल की बहन आफरीन के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर खोह से कैथवाड़ा की तरफ जा रहे थे. अचानक सामने से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर की चपेट में स्कूटी सवार डॉक्टर और उसकी पत्नी और साली आ गए. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. कंटेनर ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारता हुआ एक पेड़ से जा टकराया. इससे कंटेनर चालक 27 साल के अनीस निवासी झेंझपुरी की भी मौत हो गई.कंटेनर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. 


कैसे हुआ हादसा


बताया गया है कि कंटेनर चालक अनीस कंटेनर को कैथवाड़ा की तरफ से लेकर खोह की तरफ जा रहा था और सामने से खोह की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी. सड़क की एक तरफ पर पीपल का पेड़ है जिसकी एक टहनी सड़क पर आ रही है, उससे बचने के लिए कंटेनर ने अनियंत्रित होकर ट्रैकटर-ट्राली में टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्राली के पीछे ही डॉक्टर की स्कूटी चल रही थी. इस पर डॉक्टर अपनी पत्नी और साली के साथ सवार था. कंटेनर टक्कर मारने के बाद स्कूटी को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराया. इससे स्कूटी सवार तीनों की मौत हो गई. इस हादसे में कंटेनर ड्राइवर की भी मौत हो गई. 


क्या कहना है पुलिस का 


कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी की कंटेनर की टक्कर हो गई है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां स्कूटी सवार तीन लोग और कंटेनर चालक घायल अवस्था में मिले जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.


ये भी पढ़ें 


Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना हुआ 'मुश्किल', बीजेपी को हराने के लिए अब बनाया खास प्लान!