Kota News: जबलपुर और भोपाल मण्डल के मालखेड़ी, महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 5 जुलाई तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग और 6 जुलाई से 10 जुलाई तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है.


महादेवखेड़ी स्टेशन पर 05 जुलाई तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग, 6 जुलाई से 10 जुलाई तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. जिसके तहत यात्रियों को कई परेशानियां आएगी लेकिन विकास कार्य के चलते कार्य किया जाना आवश्यक है.


कई ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.


गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20, 27 जून, 04 एवं 11 जुलाई और गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17, 24 जून, 01 एवं 8 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई और गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.


 साप्ताहिक ट्रेनों पर भी रहेगा प्रभाव 
मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 19, 26, 03 एवं 10 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21, 28 एवं 05 जुलाई और गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23, 30 एवं 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई को और गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई को और गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.


ये भी रहेगी प्रभावित 
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 08 जुलाई और गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 एवं 09 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 08 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.


गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल दिनांक 22 एवं 29 जून और गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा दिनांक 23 एवं 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है. क्योंकि विकास के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है.


इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों,139 एवं आॅनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे, नहीं तो असुविधा हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद