Indian Railway Update in Rajasthan : रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) त्यौहार पर लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं. रेलवे ने मुसाफिरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की अपडेट जारी की है. उत्तर रेलवे (North Railway) के अंबाला मण्डल (Ambala Railway Mandal) के धूरी रेलवे स्टेशन (Dhuri Railway Station) पर मेंटेनेंस और नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है. इसकी वजह से इस रुट पर 6 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है. इस रुट पर रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी और ऐसे में इनके टाइम टेबल में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, मेंटेनेंस और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. जिनमें गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू स्पेशल ट्रेन 5 सितंबर से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी, इसकी क्रम गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा 6 सितंबर से 9 सितंबर तक रद्द रहेगी है. ट्रेनों के कैंसल होने से रक्षा बंधन पर बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. इस रुट से पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा 2 सितंबर से 8 सितंबर तक, श्रीगंगानगर से बठिंडा तक ही संचालित होगी. यानि यह ट्रेन बठिंडा-अंबाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रुप से रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दिनांक 3 से 8 सितंबर तक अंबाला से प्रस्थान कर बठिंडा तक ही संचालित होगी, यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धूरी रेल सेवा जो दिनांक 3 से 8 सितंबर तक भिवानी से प्रस्थान कर जाखल तक ही संचालित होगी, ये रेल सेवा जाखल-धूरी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा रेल सेवा जो दिनांक 4 से 9 सितंबर तक धूरी से प्रस्थान करने वाली जाखल से संचालित होगी, इस दौरान ये ट्रेन धूरी-जाखल स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग होगा परिवर्तित
गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर रेल सेवा 7 सितंबर को नांदेड से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जाखल-बठिंडा होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेल सेवा 6 और 8 सितंबर को जाखल-धूरी स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी है. इसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है. इसे लेकर काम किया जा रहा है.