Rajasthan Train Information : राजस्थान में सफर का आनंद लेने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद खास है. दरअसल जोधपुर रेल मंडल के तहत रेलवे के दोहरीकरण कार्यों की वजह से कुछ यात्री ट्रेनों को 31 दिसंबर तक निरस्त करने का फैसला किया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट आवश्यक रूप से बदले गए हैं. यह कार्य जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड और डेगाना रेल मंडल के बीच चल रहा है. इसकी वजह से इस रेलमंडल की दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी. 


जोधपुर से भोपाल जाने वाली ट्रेन 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अपने मूल स्टेशन से पूरी तरह रद्द रहेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर 15 दिसंबर से 31 दिसंबर की अवधि के दौरान अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी. 


इन ट्रेनाें के बदले गए रूट- 


ट्रेन नंबर 22981 कोटा-श्रीगंगानगर
अगले चरण में 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग जयपुर-रिंगस-सीकर-चुरू-बीकानेर रूट पर चलेगा. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 22982 श्रीगंगानगर से कोटा (अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन) 19 दिसंबर से 30 दिसंबर की अवधि में उसी परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चुरू-सीकर-रिंगास-जयपुर रूट पर चलेगी.


ट्रेन नंबर 22997- झालावाड़ सिटी से श्रीगंगानगर
19 दिसंबर से 30 दिसंबर की अवधि में और वापसी में, ट्रेन संख्या 22998 श्रीगंगानगर से झालावाड़ सिटी के लिए 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग जयपुर-रिंगस-सीकर-चुरू-बीकानेर  से चलेगी.


इसे भी पढ़ें :


Caste Census: जातिगत जनगणना पर 'सुप्रीम' आदेश, नहीं सार्वजनिक होंगे 2011 के सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन के आंकड़े


SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई अपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund का ला सकता है आईपीओ, बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी