(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वन मंत्री संजय शर्मा ने किया एक पेड़ मां के नाम अभियान का किया आरंभ, पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दी सलाह
Tree Plantation Mission in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्थान सरकार पूरे प्रदेश में सात करोड़ पौधे लगाएगी .
Tree Plantation Mission in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाएगी. यह बात राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा ने बीजेपी जिला कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ करते हुए कही. कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल का सानिध्य रहा एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की.
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि अभियान का शुभारंभ करते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस सघन अभियान में मुख्य भूमिका शिक्षा विभाग, वन विभाग, पंचायत राज विभाग के साथ-साथ प्रदेश की स्वयं सेवी संस्थाओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की रहेगी.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए पेड़ों का बसना अति आवश्यक है. इस बार प्रदेश में जिस प्रकार गर्मी का वातावरण बना है उसने हम सभी को पेड़ पौधों के महत्व का अहसास कराया है.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अत्यंत गंभीर है. प्रदेश में पेड़ पौधों की अवैध कटाई को भी वन विभाग के माध्यम से सख्ती से रोका जाएगा और नए पेड़ पौधों के रोपण में भी राज्य सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
इससे पूर्व प्रारंभ में वन मंत्री संजय शर्मा के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर सांसद दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, भरतसिंह राठौड़, कैलाश सोनी, सुमित्रा पोरवाल, डा मीरा कराड़, सुनीता कटारिया, मनीष पारीक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े :Kota Pre-Monsoon: कोटा पर मेहरबान नहीं प्री-मानसून? पिछले 10 साल में सबसे कम हुई बरसात