Jaipur News: राजस्थान में कल से तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू होगा और 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. यह ट्रेन उदयपुर और जयपुर के बीच चलेगी. इसका रूट मैप और किराया सब तय हो गया है. इस ट्रेन में चेयर कार श्रेणी का किराया अधिकतम 850 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1800 रुपए तय है. यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन शाम 4:00 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर से जयपुर की दूरी यह ट्रेन मात्र 6 घंटे में तय करेगी. जबकि अन्य ट्रेनों से 7:30 घंटे लग जाता है. राजस्थान की यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इसके पहले अजमेर टू दिल्ली और जोधपुर से अहमदाबाद के लिए वंदे भारत चलती है. 


कुछ ऐसा है इसका रूट 


अब उदयपुर से जयपुर के बीच यह ट्रेन नियमित चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. उदयपुर जंक्शन से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी. जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है. इसके बाद 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चल रही. उदयपुर टूरिस्ट सिटी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक होगी. इसलिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.


ट्रायल की जारी हुई सूचना 


रेलवे विभाग द्वारा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ की सूचना मीडिया को दी गई है. जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है. इसके लिए  22 सितम्बर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया जायेगा.  यह वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर 01.00 बजे पहुंचेगी. इसलिए 01.45 बजे जयपुर स्टेशन पर मीडिया कवरेज के लिए कहा गया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: उदयपुर शहर विधानसभा सीट चार चुनाव से BJP का वर्चस्व, कांग्रेस के लिए चुनौती, जानें समीकरण