Udaipur Tribal Festival Adi Mahotsav-2022: उदयपुर जिले की छिपी हुई अनूठी जनजाति संस्कृति को देश और विदेश तक पहचान दिलाने के लिए महोत्सव होने जा रहा है. 27-28 सितंबर को राजस्थान (Rajasthan) के सबसे पिछड़े जनजाति क्षेत्र कोटड़ा में 'आदि महोत्सव' का आयोजन होगा. महोत्सव की खास बात होगी की विदेशी पर्यटक परंपरागत खेल खेलते हुए दिखाई देंगे. दो दिवसीय आदि महोत्सव-2022 (कोटड़ा) में एक हजार से ज्यादा पर्यटक, बड़ी संख्या में स्थानीय जनजाति कलाकार, सात राज्यों के लोक कलाकार शामिल होंगे. विभिन्न खेल गतिविधियां, आदिवासी खान-पान, आभूषण-औजार के स्टॉल, एडवेंचर गतिविधियां समारोह में चार चांद लगाने वाली हैं. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदि महोत्सव का लोगो और प्रोमो वीडियो लांच किया है. लोगो और प्रोमो वीडियो में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. प्रोमो वीडियो में कोटड़ा के विहंगम प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. 


खेल और एडवेंचर से रोमांचित होंगे पर्यटक
पहले दिन 27 सितंबर को विभिन्न परंपरागत खेल गतिविधियां होंगी. जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि रस्साकशी, रुमाल झपट्टा, 50 मीटर का मटका दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन स्थानीय महिला पुरुषों और देशी विदेशी मेहमानों के लिए किया जा रहा है. विदेशी मेहमानों में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली सहित अन्य देशों के खिलाड़ी होंगे. विदेशी पर्यटकों को पानरवा में ट्रेकिंग, ट्री वॉक एवं नाल सांडोल में जीप लाइन, वोटर रोलिंग जैसे एड्वेंचर स्पोर्ट्स रोमांचित करेंगे. आदि महोत्सव में सात राज्यों के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे.


पर्यटकों को जनजाति खान पान और व्यंजनों से परिचित करवाया जाएगा. महोत्सव में विशेष आकर्षण के तौर पर जनजाति क्षेत्र की प्रचलित मक्की की पनियां, मक्की की रोटी, राब, दाल बाटी, खरड का मसाला और फ़ूड कोर्ट लगाया जाएगा. फूड कोर्ट में पर्यटक जनजाति व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. देशी-विदेशी पर्यटक और मेहमान अरावली की वादियों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए कोटड़ा पहुंचेंगे.
 
जिला मुख्यालय से 25 बसों का संचालन
महोत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय से 25 बसों का संचालन किया जा रहा है. निर्धारित समयानुसार बसों के माध्यम से पर्यटकों, स्थानीय प्रतिभाओं और इच्छुक लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था रहेगी. ठहरने के इच्छुक पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर आवास की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए कई माकूल प्रबंध किये गये हैं. एक हजार पर्यटकों के साथ 10 हजार से अधिक स्थानीय लोगों के शिरकत करने की संभावना है. 


Rajasthan News: 'राइट टू हेल्थ' बिल लाने वाला राजस्थान बना पहला राज्य, कानून लागू होने के बाद लोगों को मिलेगी यह सुविधा


सात राज्यों के कलाकार महोत्सव में जुटेंगे
आदि महोत्सव में पश्चिम बंगाल से नटुवा नृत्य दल, ओड़ीशा से सिंगारी नृत्य दल, लद्दाख से जबरो एवं याक डांस दल, गुजरात से राठवा नृत्य दल, महाराष्ट्र से सौंगी मुखौवटे नृत्य का दल और मध्य प्रदेश से गुतुम्ब बाजा एवं सिला कर्मा नृत्य का दल प्रस्तुति देगा. राजस्थान के बारां से सहरिया स्वांग दल, कुशलगढ़ बांसवाड़ा से गैर नृत्य दल, नापला बांसवाड़ा से घूमरा नृत्य दल, ऋषभदेव से गवरी नृत्य दल, उपलागढ़ आबूरोड से वालर अथवा रायन नृत्य दल, अम्बासा एवं झाड़ोल से मावलिया नृत्य दल, उदयपुर से अमित गमेती के नेतृत्व में गवरी नृत्य दल शामिल होंगे.


Watch: बारिश के पानी में डूबा बारां थाना, दस्तावेज भीगने से बचाते रहे पुलिसकर्मी, बैरक में बंदी भी हुए परेशान