Rajasthan: त्रिपुरा-नागालैंड के चुनावी नतीजों का राजस्थान पर पड़ेगा असर या फंसेगा पेंच, जानें- क्या है सियासी माहौल?
Rajasthan News: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से गदगद बीजेपी को राजस्थान में भी सरकार बनने की उम्मीद है. हालांकि यहां कांग्रेस ने भी सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रखी है.
![Rajasthan: त्रिपुरा-नागालैंड के चुनावी नतीजों का राजस्थान पर पड़ेगा असर या फंसेगा पेंच, जानें- क्या है सियासी माहौल? Tripura Nagaland election results BJP happy will affect Rajasthan Congress Ashok Gehlot Rajasthan: त्रिपुरा-नागालैंड के चुनावी नतीजों का राजस्थान पर पड़ेगा असर या फंसेगा पेंच, जानें- क्या है सियासी माहौल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/94809bc419dc43c9f50655876c5c65f01677749478011210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assmebly Election 2023: पूर्वोत्तर के राज्यों में तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनावी नतीजों से बीजेपी गदगद नजर आ रही है. वहीं अब इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के नतीजे का असर राजस्थान पर पड़ेगा या यहां गहलोत सरकार की योजनाओं के दम पर कांग्रेस की वापसी हो जाएगी.
दरअसल, त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है, हालांकि मेघालय में पेंच फंसता नजर आ रहा है. वहीं अब सबकी निगाहें साल के अंत में होने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. देखना ये है कि क्या इन चुनावी नतीजों का असर इन विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा या नहीं, क्योंकि राजस्थान में इस समय कांग्रेस में गहलोत-पायलट का विवाद अभी तक नहीं सुलझा है. वहीं बीजेपी में भी सबकुछ ठीक नहीं है. प्रदेश में चर्चा है कि राजस्थान बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया में सीएम फेस को लेकर टकराव है, हालांकि ये सब अभी खुलकर सामने नहीं आया है.
कांग्रेस के झोंकी ताकत
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बजट में भी उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कई एलान किए हैं. उन्होंने दावा किया कि चिरंजीवी योजना जैसी योजना पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में ऐसी योजना नहीं है. इन्हीं योजनाओं के दम पर गहलोत सत्ता वापसी की दावा करते हैं.
बीजेपी को इसलिए चुनाव जीतने की उम्मीद
तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के अलावा राजस्थान में बीजेपी को सत्ता वापसी की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि यहां हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज है. ऐसे में बीजेपी भी यहां सरकार बनने का दावा कर रही है. इसके अलावा बीजेपी को राजस्थान चुनाव जीतने में पीएम मोदी का चेहरे का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: सीएम गहलोत की प्रदेश की महिलाओं को सौगात, 1 अप्रैल से मिलने जा रहा ये फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)