Rajasthan Crime News: राजस्थान की शाहपुरा पुलिस ने ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देता था. 13 जून को ट्रक ड्राइवर ने टोल प्लजा लाम्बिया कला से जयपुर जाने के लिए एक शख्स को लिफ्ट दिया था. आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर ड्राइवर को बेहोश कर दिया. ड्राइवर की बेहोशी में टायरों से भरे ट्रक को लूटकर आरोपी ने भाबरू थाना क्षेत्र में एक होटल पर खड़ा कर दिया. ट्रक पर 56 लाख रुपये कीमत के टायर थे.


होश आने पर ड्राइवर ने पुलिस को रिपोर्ट दी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी रायला के नेतृत्व में टीमों का गठन किया. पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाशी के लिए मेवात क्षेत्र में रवाना किया गया. थानाधिकारी रायला ने लगातार तीन दिन तक ट्रक लुटेरा गिरोह का पीछा किया.


करीब 2000 किलोमीटर पीछा करने के बाद अलवर से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. गिरफ्तार लुटेरों में 20 वर्षीय शाहरूख डीग के केथवाडा, 20 वर्षीय अरबाज हरियाणा और 32 वर्षीय  दिलीप उर्फ दल्ली डीग का रहने वाला है. वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त की गई. 


ट्रक लूट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार


साइबर एक्सपर्ट ने 6 जगह से बीटीएस का डाटा लिया. करीब 7000 मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया. सदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर की पहचान की गई. लगातार 48 घंटे तक सदिंग्ध मोबाइल नम्बरों की लोकेशन ट्रेस जारी रही. रायला थानाधिकारी बछराज चौधरी की टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की मेवात क्षेत्र में रैकी की.


लगातार तीन दिनों तक पीछा करते हुए कठूमर से आरोपियों को धर दबोचा. डीएसटी टीम ने तलाश के दौरान लगातार आरोपियों का पिछा किया. सिविल ड्रेस में आरोपियों की रेकी भी की गयी. 


रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर


ये भी पढ़ें: अवैध संबंध में रोड़ा बने पति को ठिकाने लगाने की पत्नी ने रची थी साजिश, ढाई महीने बाद हुआ पर्दाफाश