Rajasthan Accident News: राजस्थान में मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा. सड़कों पर काल ने जमकर कोहराम मचाया. गौरतलब है कि प्रदेश के 3 जिलों में हुए 3 बड़े सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे कोटा, और हनुमानगढ़ जिले में हुए हैं.
कोटा में ट्रक से टकराई बस, पांच की मौत
मंगलवार सुबह कोटा-बारां हाइवे 27 पर चालक ने बस चलाते समय संतुलन खो दिया, जिससे बस ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए. बता दें कि स्लीपर कोच बस सोमवार रात अहमदाबाद से रवाना होकर कानपुर जा रही थी.
दौसा में बाइक सवार दो युवकों को डंपर ने कुचला
दौसा जिले के सैंथल क्षेत्र में हनुमान मंदिर के सामने एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवकों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मथुरा निवासी संजीत और देवेंद्रपाल सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर मथुरा से खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे. इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
हनुमानगढ़ में ट्रक से कुचले बाइक सवार दो युवकों की मौत
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. मेगा हाइवे पर हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान में 14.79 उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया जीरो, जानिए कैसे मिला सभी को लाभ