Dausa Parents Transfer News: राजस्थान की दौसा जिले के बांदीकुई की रहने वाली जुड़वा बहनों ने अपने शिक्षक माता-पिता के ट्रांसफर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. एक लेटर लिखा है. जिसमें विधिवत उन्होंने अपने माता और पिता के जिलों की दूरी को भी दर्शाया है.


साथ ही साथ जहां पर वह रह रही है उसके बारे में बताया है. यह लेटर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह रहने वाली दोनों बहने जुड़वा हैं. बांदीकुई में अपने चाचा और चाची के पास रह रही हैं. इनके पिता चौहटन और माता समदड़ी में पोस्टेड हैं.


ये है मामला 
देवपाल मीणा और हेमलता मीणा की जुड़वा बेटियों अर्चिता और अर्चना ने पीएम को पत्र लिखा है. इनके पिता पंचायत समिति चौहटन में सहायक लेखाधिकारी हैं और उनकी मां हेमलता मीणा बालोतरा कर समदड़ी में लेवल-टू में हिंदी की टीचर हैं. जिनका वर्षों से ट्रांसफर नहीं हुआ है.





आंखों से छलके आंसू 
दोनों बहनों ने पत्र लिखने के साथ उसमें अपने पापा-मम्मी, घर और दोनों बहनों का स्कैच भी बनाया है. यह भावुक लेटर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसे पढ़ लोगों की आंखों से आंसू छलक गए हैं.


क्या कहा हेमलता ने ? 
इन जुड़वा बहनों की मां हेमलता ने कहा कि हमारा वर्षों से ट्रांसफर नहीं हो पाया है और हमारे बच्चे हमसे दूर हैं. इसलिए उन्होंने कहा ट्रांसफर हो जाना चाहिए. हम परेशान हो रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि हम इन बच्चियों पर कोई दबाव नहीं डाले थे. उन्होंने खुद प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है यह उनके विवेक का मामला है. लेकिन उन्होंने कहा कि हमारा लगभग 6 साल से और हमारे पति का 12 साल से ट्रांसफर नहीं हुआ है. जिससे हमारे घर और बच्चों में दूरी बनती जा रही है . जबकि सरकार आई  और गई लेकिन ट्रांसफर नहीं हो पाया. जहां थे वहीं रह गए. इसलिए इन बच्चों की बात सुनी जानी चाहिए जिससे हमें राहत मिल सके.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए क्या CP जोशी लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव? पांच अध्यक्षों की कुछ ऐसी रही कहानी