दुनियाभर में पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल की हर तरफ चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग अब उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाह रहे हैं. दरअसल पराग मूल रूप से राजस्थान के अजमेर से तआल्लुक रखते हैं. पराग आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका चले गए जहां उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. इसी यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात विनीता अग्रवाल से हुई जिनसे बाद में उन्होंने साल 2016 में शादी कर ली.
कौन हैं पराग अग्रवाल की पत्नी
पराग और विनीता के एक अंश नाम का बेटा भी है. विनीता अग्रवाल स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर के तौर पर काम कर रही हैं. इससे पहले वह एक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर के पद पर रहीं. पराग अग्रवाल की पत्नी ने स्टैनफोर्ड और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है. वीनिता ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से अपनी पीएचडी कंप्लीट की है.
ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज
पराग अग्रवाल अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इन तस्वीरों से पता चला है कि पराग ने विनीता को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में स्थित वैग्नर कोव में शादी के लिए प्रपोज किया था. ये जगह सबसे रोमांटिग जगहों में से एक मानी जाती है. इस फोटो को शेयर करते हुए पराग ने लिखा, "उसने हां कह दिया है." इसके बाद दोनों ने भारत आकर जयपुर के मशहूर आंबेर विलास में शादी की. बतादें कि पराग अग्रवाल का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था.
ये भी पढ़ें