Rajasthan: 'तुम वीडियो अपलोड करो, मैं सुसाइड कर रहा हूं', छात्र को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार
भरतपुर जिले के मेवात इलाके में सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल करने का मामला नहीं थम रहा है. आये दिन देश की कई राज्यों की पुलिस दबिश देने पहुंच जाती है. महाराष्ट्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan Crime News: भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश देकर सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के एक छात्र का अश्लील वीडियो बना वायरल करने धमकी देकर रुपये की मांग कर रहे थे. बदमाशों की बार-बार धमकी से तंग आकर छात्र ने मां की साड़ी का फंदा बना खुदकुशी कर ली थी. महाराष्ट्र के धनकवाड़ी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय छात्र अमोल गायकवाड़ मां और बड़े भाई संग रहता था. पिता की मौत के बाद मां नौकरी कर दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रही थी.
'तुम वीडियो अपलोड करो, मैं सुसाइड कर रहा हूं'
खुदकुशी के बाद छोटे भाई का फोन चेक करने पर बड़े भाई शुभम राजू को बदमाशों की तरफ से ब्लैकमेल करने की चैटिंग और अश्लील वीडियो मिले. शुभम ने 8 अक्टूबर को धनकवाड़ी थाने में ब्लैकमेल करने से तंग आकर सुसाइड करने का मामला दर्ज करवाया. 30 सितंबर 2022 को अमोल ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर जान दे थी. अमोल को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बड़े भाई शुभम ने धनकवाड़ी पुलिस को बताया कि अमोल के फोन में 30 सितंबर को व्हाट्सएप पर किसी महिला ने चैटिंग की थी. अमोल को अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था. महिला ने अमोल से वीडियो डिलीट करवने के एवज 12 हजार रुपये की मांग की. अमोल ने महिला से पैसे नहीं होने की बात बताई. बार-बार की धमकियों से तंग आकर अमोल ने महिला से कहा, तुम वीडियो अपलोड करो, मैं सुसाइड कर रहा हूं. व्हाट्सएप पर महिला की चैटिंग अमोल के फोन में मिली.
महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश देकर दो किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र की धनकवाड़ी पुलिस नंबर को ट्रैस कर गुरूवार को सीकरी थाने पहुंची. रायपुर सुकेती इलाके से 20 वर्षीय शाहबाज और 44 वर्षीय जाहुल को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस साथ ले गई. शाहबाज और जाहुल ने अमोल के नंबर पर व्हाट्सएप से वीडियो कॉल किया. अमोल के फोन उठाने पर दोनों ठगों ने दूसरे फोन की अश्लील वीडियो अमोल को दिखाई.
दूसरी तरफ दोनों ठगों ने अमोल का वीडियो तीसरे फोन से बना लिया. वीडियो बनाने के बाद दोनों ठग अमोल को ब्लैकमेल करने लगे. भरतपुर जिले के मेवात इलाके में 15 राज्यों की पुलिस आये दिन दबिश देती रहती है. मेवात इलाके में ठग गिरोह नए-नए हथकंडे इजाद कर लोगों को जाल में फंसा ठगी की वारदात को अंजाम देता है.