Chinkara Deer Hunted: राजस्थान अनूपगढ़ जिले में जैतसर कस्बे के पास दो चिंकारा हिरणों का शिकार किया गया. इस घटना से वन्य जीव प्रेमियों में भारी रोष है. उन्होंने जैतसर पदमपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की.डीएफओ दलीप सिंह ने मौके का मुआयना किया और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ होगी. ग्रामीणों को सूचना मिली है कि कुछ और हिरणों का भी शिकार किया गया है.
राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में जैतसर कस्बे के पास दो एलसी गांव की रोही में दो चिंकारा हिरणों को गोली मारकर शिकार करने का मामला सामने आया जिसे लेकर वन्य जीव प्रेमियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
चिंकारा हिरण के शिकार को लेकर वन्य जीव प्रेमियों में गहरा रोष फैल गया है. बिश्नोई समाज के अनेक वन्य जीव प्रेमी घटनास्थल पर एकत्र होकर जैतसर पदमपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और वन विभाग के रेंजर से शिकार करने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मामले को उग्र होता देखकर गंगानगर डीएफओ दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और शिकार किए गए स्थल का मौका मुआयब किया.
डीएफओ ने कहा प्रथमदृष्टया से चिंकारा हिरणों पर गोली के निशान पाए गए हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ होगी. वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि दोनों हिरणों के गोली मारी गई है. वहीं कुछ और हिरणों का भी शिकार कर शिकारियों द्वारा ले जाने की भी ग्रामीणों को सूचना मिली है.
इसे भी पढ़ें:
महाकाल का दर्शन हुआ आसान! भोपाल-उज्जैन के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल