Rajasthan Crime News: उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र स्थिति मेवाड़ यूनिवर्सिटी में रात को माहौल खराब हो गया. छात्रों के दो गुटों ने जमकर मारपीट हुई. इसमें एक गुट कश्मीरी छात्रों का था तो दूसरा गुट अन्य छात्रों का था. घटना में पत्थरबाजी हुई, लट्ठ और सरिया भी चले. बताया तो यह भी जा रहा है कि चाकू से वार भी किए गए. इसमें कई छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 36 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.वहीं वीडियो भी वायरल हुए हैं. इसमें घायल युवक को हॉस्पिटल के जा रहे हैं तो युवकों का झुंड हाथ में लट्ठ, सरिया लेकर पत्थर फेंक रहा है. मारपीट की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया.
मेस में खाना खाते वक्त हुआ विवाद मारपीट में बदला
दरअसल शाम को मेस में सभी छात्र खाना के रहे थे. खाना लेते वक्त एक युवक आगे निकल गया. पीछे वाले युवक ने रोका तो इसी बात पर विवाद हुआ.विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. दोनों के बीच मारपीट के बाद उन दोनों छात्रों के सहपाठी, दोस्त वहां पहुंच गए और मामला बड़ा हो गया. मारपीट के बाद घायल युवकों को हॉस्पिटल ले जाया गया. कुछ युवकों का झुंड यूनिवर्सिटी के कैम्पस में उतर आया और यहां नारेबाजी की. वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें युवक लट्ठ और सरिया के साथ दिख रहे हैं और पत्थर फेंक रहे हैं. बाद में पुलिस आई और मामला शांत कराया.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
गंगरार थानाधिकारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा आपस में एक दूसरे के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है. छात्र राहुल सिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि शाम को मेस में लाइन में लगी हुई थी. उस दौरान कश्मिरी छात्र उससे आगे था. वह चावल ले रहा था. मुझे चावल पसन्द नहीं होने के कारण आगे निकलने लगा. इस पर कश्मिरी छात्र कुतुबुददीन ने आगे निकलने पर टोकते हुए उसे डराने-धमकाने लगा. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी. वहीं कुतुबुद्दीन ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मेस की लाइन में लगा था. राहुल आगे निकला तो उसे रोका तो वह झगड़ा करने लगा. राहुल के साथियों ने लट्ठ और सरिया से हमला किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: भरतपुर जिले में कुल 18 लाख 32 हजार 423 मतदाता, मतदान के लिए बनाए जाएंगे इतने बूथ