Jhunjhunu News: पशुपालन विभाग को लंपी वायरस के साथ एक और जूनोटिक बीमारी पर ध्यान केंद्रित करना पड़ सकता है. झुंझुनू जिले में दो घोड़े को ग्लैंडर्स से संक्रमित हुए हैं. ग्लैंडर्स एक संक्रामक, घातक बीमारी है जो घोड़ों, खच्चरों और गधों को प्रभावित करती है. मनुष्य अगर जानवरों के संपर्क में आए तो इस बिमारी से संक्रमित हो सकते है.
बुहाना क्षेत्र के बड़बर गांव में दो घोड़ों के ग्लैंडर होने की रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए संदिग्ध जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया. इस सर्वे के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (NRCE) की एक रिपोर्ट
पशुपालन अधिकारी ने बताया कि हिसार स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (NRCE) की एक रिपोर्ट के बाद विभाग ने इन दो घोड़ों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जिसमें पुष्टि की गई है कि दो घोड़ों को ग्लैंडर्स हुआ है. हम उन जीवाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं जो जानवरों और मनुष्यों दोनों को संक्रमित कर सकते हैं. उन्होंने कहा हमने प्रजनकों और घोड़े के रखवालों से अपील की है कि वे अपने जानवरों की आवाजाही को प्रतिबंधित करें और आदेशों का पालन करें क्योंकि यह उनके लाभ में है.
ग्लैंडर्स, बैक्टीरिया बर्कहोल्डरिया मालेली के कारण होता है
पशुपालन अधिकारी ने बताया कि ग्लैंडर्स, बैक्टीरिया बर्कहोल्डरिया मालेली के कारण होता है. यह अल्सरिंग नोड्यूल के क्रमिक विकास की विशेषता है, जो आमतौर पर ऊपरी श्वसन पथ, फेफड़े और त्वचा में पाया जाता है. अधिकारियों ने कहा कि यह बीमारी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से राजस्थान में आई है. राजस्थान में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले लोग काम करने के लिए गधों और खच्चरों पर यात्रा करते हैं और इस तरह यह बीमारी यहां के घोड़ों में फैल गई.
चार साल बाद ग्लैंडर्स की सूचना मिल रही है
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में लगभग चार साल बाद ग्लैंडर्स की सूचना मिल रही है. यह पहली बार 15 नवंबर, 2016 को धौलपुर जिले के राजखेड़ा में पाया गया था. उस वक्त एक घोड़े और एक खच्चर को इच्छामृत्यु देना पड़ी थी और दूसरे खच्चर का मालिक जानवर के साथ फरार हो गया, और एक गधे की बीमारी से मृत्यु हो गई थी. वहीं 2017 में उदयपुर में तीन घोड़े और 16 पोनी इस बिमारी से संक्रमित हुए थे.
यह भी पढेंः
Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में मचे घमासान पर सतीश पूनिया का निशाना, कहा- "2023 में..."