Honey Trap Gang: सोशल मीडिया पर अनजान महिला से दोस्ती करना पड़ सकता है महंगा. हनीट्रैप गैंग की महिला आपको फंसाकर कंगाल कर सकती है. जोधपुर में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक महिला समेत दो की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक कारतूस और स्कॉर्पियो बरामद हुआ है. कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि हनीट्रैप में फंसाकर अवैध वसूली को अंजाम देने वाले सारणों के ढाणी गुढ़ा निवासी धर्मेंद्र पुत्र घेवरराम विश्रोई और भालू रतनगढ़ चामू निवासी फतेहसिंह राठौड़ पुत्र सवाई सिंह को गिरफ्तार किया है.


सोशल मीडिया पर सक्रिय है हनीट्रैप गैंग


तीसरा साथी केतु निवासी भजनलाल और महिला मित्र फरार हैं. उन्होंने कहा कि हनीट्रैप में फंसाने का काम गिरोह बनाकर किया जाता है. गैंग साथ में महिला को रखता है. हनीट्रैप गैंग की सदस्य महिला सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाती और मिलने के लिए बुलाती. महिला की बातों में फंसकर कोई मिलने जाता तो हथियार का डर दिखाकर गैंग अपहरण कर लेता और मारपीट भी करता. मिलने गए व्यक्ति को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपया लूट लेते. सोशल मीडिया पर गैंग भोले भाले लोगों को झांसा देकर ठग लेता.


Bharatpur Crime News: साइबर क्राइम की टीम पर लाठी-डंडो से हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण


दोस्ती के बाद महिला बुलाती है मिलने 


कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान के मुताबिक 9 जुलाई को दीपक नाम के एक शख्स ने केस दर्ज करवाया था. उसने बताया कि कुछ लोगों ने पांच लाख रुपए की डिमांड की गई थी. इसी तरह 10 जुलाई को भी मुकेश नाम के शख्स ने रिपोर्ट में बताया कि महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद झाालामंड बुलाया था. बाद में महिला कार से गोरा होटल की तरफ गई. होटल में पीछे से पांच सात लोग आए और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए. इसी तरह के दो और मामले पुलिस को मिले हैं. पुलिस की डीएसटी पश्चिम के प्रभारी मनोज कुमार और अन्य जवानों का भी वारदात का भंडाफोड़ करने में सहयोग रहा. 


Udaipur News: 3 मिनट में 123 महिलाओं ने बाल डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कैंसर पीड़ितों की होगी मदद