Jodhpur: जोधपुर ओसियां थाना क्षेत्र के तापू - गिंगाला रोड़ के पास राम्मर नाडी की ओरण से सटे रेतीले धोरों में देर रात्रि को चार नामजद आरोपियों ने सामूहिक रूप से दो मादा चिंकारा हिरणों का शिकार किया. प्रत्यक्षदर्शी गवाह ने बताया कि वन्यजीव शिकार के आरोपी रेतीले धोरों में देर रात टॉर्च की रोशनी में शिकार कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने फायर भी किया. शिकार की आंशका के चलते जब वह बंदूक फायर की दिशा में गये तो देखा कि दो लोग एक चिंकारा की गर्दन मरोड़ कर मोटरसाइकिल के बैग में डालकर भाग रहे थे.  तभी वन्यजीव प्रेमियों ने अपनी बोलोरो गाड़ी से उनकी गाड़ी का पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा.


आरोपी से बरामद हुए दो चिंकारा के शव
 लोगों ने जिस शख्स को पड़का उसका नाम गोंमदराम मेघवाल बताया जा रहा है, तो तापू का रहने वाला है. आरोपी से एक मोटरसाइकिल RJ19 SA 7962, मृत चिंकारा का शव, बारुद, कारतूस और छर्रे भी मिले हैं. आरोपी को दबोचने के तुरंत बाद लोगों ने वन विभाग, पुलिस व  बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान अध्यक्ष रामपाल भवाद को इस घटना के बारे में सूचना दी. 


मेहमानों के लिए किया जा रहा था बड़ी मांस पार्टी का आयोजन
सुबह होने पर पैरों के निशान के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाकर एक नामजद आरोपी लालचंद भील पुत्र भगवानाराम को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी लालंचद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तापू निवासी महेंद्र सिंह पुत्र शिवसिंह ने मेहमानों के लिए एक बड़ी मांस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें चिंकारा का मांस परोसा जाना था. उसने बताया कि शिकार के लिए तापू के रहने वाले जब्बर सिंह पुत्र इंद्र सिंह ने अवैध बंदूक उपलब्ध कराई थी.


कार्यवाही के दौरान उमड़ा वन्यजीव प्रेमियों का हुजूम
इधर कार्यवाही के दौरान ओसियां पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद, क्षेत्रीय वन अधिकारी हुक्माराम जाखड़, विश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद, सहायक निरीक्षक सहीराम बिश्नोई, पूर्व शिक्षा अधिकारी गिरधारी राम खिलेरी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश तापू, जगदीश बिश्नोई, जगराम बिश्नोई, अर्जुन राम , ओमप्रकाश सारण, खंगार राम सारण, श्रवण सारण तापू, घेवरराम, बीटीएफ वरिष्ठ सदस्य रामसुखराम बोला, किशनाराम, RTI कार्यकर्ता महीपाल सारण आदि बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमियों की मौजूदगी रही.


मृत चिंकारा का किया गया पोस्टमार्टम
शिकार के दौरान बरामद मृत दोनों चिंकारा का पशु चिकित्सालय ओसियां में तीन सदस्यीय बोर्ड द्वारा डॉ. बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टर रामाकिशन बिश्नोई व डॉक्टर महेंद्र सिंह गहलोत ने पोस्टमार्टम किया गया। इधर एक साथ दो चिंकारा शिकार की सूचना से मौके पर पहुंचे बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बीटीएफ अध्यक्ष रामपाल भवाद ने मांग की है कि तापू शिकार प्रकरण में नामजद आरोपियों द्वारा खुलेआम चिंकारा मीट पार्टी में सम्मिलित फरार सभी नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. 


यह भी पढ़ें:


MP News: मानव तस्करी कर यौन शोषण करने वाले मध्य प्रदेश और राजस्थान से 11 तस्कर गिरफ्तार, इस तरह काम करता था गिरोह


Rajasthan Power Crisis: बिजली संकट की कगार पर राजस्थान! जानें क्या बोले ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी