Udaipur News: शॉपिंग कर सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत
उदयपुर के जावरमाइंस थाना इलाके में कार की जोरदार टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई. आरोपी घायल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![Udaipur News: शॉपिंग कर सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत Two women died in a car accident in Udaipur's Zawar Mines Police station area ANN Udaipur News: शॉपिंग कर सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/1b7e19c3ebd13dbfb68fc2d8279842a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur accident: उदयपुर के जावरमाइंस थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के बाजार में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. खरीदारी कर जब दो महिलाएं सड़क किनारे खड़ी थीं तभी तेज रफ्तार में आई शिक्षक की कार ने दोनों को टक्कर मार दी. दोनों महिलाएं हवा में उड़ते हुए 10 फिट की दूरी पर जा गिरी, जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. इसी घटना में दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोट लगी है. थाना पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन शिक्षक भी घायल होने के कारण अभी गिरफ्तारी नहीं हुई.
थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि मंगलवार सुबह सलूम्बर निवासी सुगना पत्नी किशन कालबेलिया और मृतका सका पत्नी दल्ला कालबेलिया परिचित व्यक्ति देवा कालबेलिया के साथ कार से अमरपुरा बाजार पहुंची थीं. उन्हें कुछ सामाजिक कार्यक्रम के लिए खरीदारी करनी थी. खरीदारी करने के बाद रोड क्रॉस कर दोनों अपनी कार के पीछे खड़ी होकर बातें कर रही थी. उसी समय शिक्षक मुकेश मीणा तेज गति में कार लेकर आया और उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर मारने से महिलाओं के साथ देवा भी घायल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सुगना की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उधर शिक्षक और देवा भी घायल हो गए. सभी को तुरंत महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां सका की भी मौत हो गई. मौके पर भारी लोगों की भीड़ जमा हो गई.दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
Jodhpur News: राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने जोधपुर को दी ये सौगात, लोगों की होगी मदद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)