Udaan Free Sanitary Napkins Scheme: मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए सोशल मीडिया छाई गहलोत सरकार, जानें बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा
Rajasthan Udaan : मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए गहलोत सरकार की काफी सराहना हो रही है. सरकार की इस पहल के लिए तारीफ करने में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं. जानें पूरा मामला.
![Udaan Free Sanitary Napkins Scheme: मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए सोशल मीडिया छाई गहलोत सरकार, जानें बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा Udaan Free Sanitary Napkins Scheme Women Girls Ashok Gehlot Government Know Bollywood Celebrities Reaction Udaan Free Sanitary Napkins Scheme: मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए सोशल मीडिया छाई गहलोत सरकार, जानें बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/da87d8acabad28279c6cbab0969d3b73_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Udaan : राजस्थान में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने न केवल सरकार के कार्यों की समीक्षा की बल्कि नई योजनाओं की भी घोषणा की है, जिसमें गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना की काफी वाहवाही हाे रही है. तारीफ करने में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं. बॉलीवुड निर्माता- निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट कर गहलोत सरकार की प्रशंसा की है. वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार के इस पहल की सराहना की है.
Laud the #UdaanScheme by CM of Rajasthan @ashokgehlot51 ji to provide young girls and women with free sanitary napkins and further the initiative of good, safe and proper menstrual hygiene. Kudos. 👍🏽👍🏽@MardOfficial
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 20, 2021
क्या है याेजना
दरअसल राजस्थान सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर शुरू की गई उड़ान योजना के तहत 10 से 45 साल तक की बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन देने की घाेषणा की गई है. इसका लाभ राज्य की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगा.
योजना का संचालन राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना के कार्यान्वयन में फंड की कभी कोई कमी नहीं होगी. राज्य सरकार इस सर्विस को सुचारु रखेगी. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में करीब 30 लाख महिलाओं और बालिकाओं में निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन के वितरण का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
Appreciate your support @taapsee @FarOutAkhtar and @ritesh_sid to Rajasthan Govt’s #UdaanScheme.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 20, 2021
We will ensure smooth delivery of the services to Rajasthan young girls and women and implement our motto 'People's faith, our endeavours' in its essence.
इसे भी पढ़ें :
Rajasthan RSMSSB VDO: राजस्थान में VDO भर्ती परीक्षा को लेकर आई है ये बड़ी खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)