Rajasthan Udaan : राजस्थान में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने न केवल सरकार के कार्यों की समीक्षा की बल्कि नई योजनाओं की भी घोषणा की है, जिसमें गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना की काफी वाहवाही हाे रही है. तारीफ करने में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं. बॉलीवुड निर्माता- निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट कर गहलोत सरकार की प्रशंसा की है. वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार के इस पहल की सराहना की है.






 


क्या है याेजना


दरअसल राजस्थान सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर शुरू की गई उड़ान योजना के तहत 10 से 45 साल तक की बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन देने की घाेषणा की गई है. इसका लाभ राज्य की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगा.


योजना का संचालन राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना के कार्यान्वयन में फंड की कभी कोई कमी नहीं होगी. राज्य सरकार इस सर्विस को सुचारु रखेगी. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में करीब 30 लाख महिलाओं और बालिकाओं में निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन के वितरण का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. 






इसे भी पढ़ें :


Rajasthan RSMSSB VDO: राजस्थान में VDO भर्ती परीक्षा को लेकर आई है ये बड़ी खबर


Rajasthan NEET Counselling 2021: राजस्थान में यूजी कोर्सेस के लिए शुरू हुई नीट काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें आवेदन