Lok Sabha Election: 'मैं यहां से 200 प्रतिशत जीतूंगा', सीपी जोशी के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने दिखाई ताकत
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से मुलाकात की और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर निशाना साधा.
![Lok Sabha Election: 'मैं यहां से 200 प्रतिशत जीतूंगा', सीपी जोशी के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने दिखाई ताकत Udai Lal Anjana reach Chittorgarh Rajasthan and targets bjp state president CP Joshi ann Lok Sabha Election: 'मैं यहां से 200 प्रतिशत जीतूंगा', सीपी जोशी के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने दिखाई ताकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/8048c428f4d59ab1e0a1a7f8768e7d451710435537380664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेवाड़ की सबसे हॉट सीट चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और यहीं से वर्तमान सांसद सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस भी चित्तौड़गढ़ सीट को साधने को पूरी कोशिश कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार (14 मार्च) को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होंने चित्तौड़गढ़ में अपनी पूरी ताकत दिखाई. 100 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर यहां पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ के वर्तमान सांसद सीपी जोशी को तंज कसते हुए कहा कि अगल मेरे सामने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं तो मैं भी एक मंत्री रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां से 200 प्रतिशत जीतूंगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने जब चित्तौड़गढ़ पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आंजना जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों से बातचीत की. सांवलिया सेठ दर्शन को पहुंचे. वाहनों के संख्या के कारण कई जगह जाम भी लगा. लोकसभा क्षेत्र सहित संभागभर से कांग्रेस विधायक थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)