Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उदयपुर जिले की फलासिया तहसील के बिछीवाड़ा स्थित सरकारी स्कूल में 11 वर्ष की अंजली ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. इसके पीछे कारण था कि परीक्षा में नकल की शिकायत होने पर अंजली को उसके पिता ने थप्पड़ मार दिया था. छात्रों के सामने थप्पड़ मारने पर तनाव में आई अंजली ने जहर खा लिया.


परिजन इलाज के लिए बेटी को गुजरात लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. घटना 22 फरवरी की है लेकिन गुरुवार को मामला सामने आया और शुक्रवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया. मृतका बच्ची के बड़े पिता नारायण ने अपने भाई यानी बच्ची के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पिता उसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक और नकल पर नकेल लगाने की कोशिश, हो सकती है 10 करोड़ जुर्माना और 10 साल जेल


नकल की थी शिकायत


फलासिया थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि बच्ची के बड़े पिता ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट ने बताया कि 22 फरवरी को 8वीं प्री बोर्ड की परीक्षा स्कूल में चल रही थी. सभी बच्चे हिंदी का पेपर दे रहे थे. अचानक एक चिट बच्ची अंजली के पास आई तो उसने उठाकर देखा. चिट को खोलते हुए कक्षा में उपस्थित टीचर ने देख लिया. इधर बच्ची के पिता भी इसी सरकारी स्कूल लाइब्रेरियन पद पर कार्यरत हैं तो टीचर ने बच्ची के हाथ में चिट देखते ही उसके पिता को बुला लिया. पिता ने जैसे ही नकल की बात सुनी तो बच्ची बोलती उससे पहले ही पिता ने दो थप्पड़ मार दिए.


रोती हुई घर गई और जहर खाया


पिता के थप्पड़ मारने के बाद बच्ची अंजली रोती हुई घर गई और जहर खा लिया. जब घर के सदस्यों को इसके बारे में जानकारी मिली तो अंजली को गुजरात के इडर स्थित हॉस्पिटल लेकर गए. उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद अगले दिन पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जानकारी ली. बड़े पिता की रिपोर्ट पर बच्ची के पिता पर मुकदमा दर्ज किया.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Tourism: राजस्थान का मतलब डेजर्ट या गर्मी नहीं! यहां भी हैं ऐसी जगहें जहां पर्यटक बिता सकेंगे सुकून के पल