Udaipur News: 12 साल के मानस ने रचा इतिहास, 41 मिनट में 150 गणित के फॉमूले किए सॉल्व, बना डाला ये रिकॉर्ड
Udaipur: 12 वर्षीय मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. मानस ने 41 मिनट में 150 गणित के फॉमूले सॉल्व किए. यह रिकॉर्ड सबसे कम उम्र के बच्चे द्वारा सॉल्व किये गए फॉर्मूले को लेकर बना है.
India Book of Records: गणित जिसका नाम लेते ही अधिकतर स्टूडेंट के पसीने छूट जाते हैं. इस मैथ्स सब्जेक्ट की वजह से कई स्टूडेंट फेल तक हो जाते हैं, लेकिन इसी मैथ्स में उदयपुर के 12 साल के बच्चे ने इतिहास रचा है. 8वीं में पढ़ने वाले मानस पुरोहित ने 41 मिनट में गणित के 150 फॉर्मूले को सॉल्व किया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड सबसे कम उम्र के बच्चे द्वारा सॉल्व किये गए फॉर्मूले को लेकर बना है.
10वीं के सॉल्व किये फॉर्मूले
मानस ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उसने 7वीं कक्षा पास की और 8वीं में आया है. जो फॉर्मूले सॉल्व किये हैं वह 6 कक्षा से 10वीं कक्षा तक के हैं. उसने बताया कि पिता भी मैथ्स के प्रोफेसर हैं. 6 साल का था तब से पिता ने मैथ्स पर ज्यादा ध्यान दिया और मुझे भी इंटरेस्ट आने लगा. इसके बाद हमेशा जिस कक्षा में हूं उसके अलावा आगे की कक्षा की मैथ्स पढ़ता हूं. इसमें पिता का काफी सपोर्ट मिला है.
गणित आसान अगर कॉन्सेप्ट हो क्लियर
मानस ने आगे बताया कि सभी गणित को कठिन समझते हैं. शुरुआत में मुझे भी काफी कठिन लगी लेकिन व्यावहारिक जीवन के उदाहरण के साथ समझने पर आसान लगने लगी. जैसे आप किसी बच्चे को 10+5 पूछेंगे तो वह जवाब नहीं दे पाएगा लेकिन यह पूछेंगे कि 10 चॉकलेट और 5 टॉफी हैं तो कुल कितनी चॉकलेट-टॉफी हुई, तो वो आसानी से बता पाएगा. इसी प्रकार के उदाहरण से पढ़ने पर गणित आसान लगने लगी.
एशिया में रिकॉर्ड बनाना है
मानस के पिता डॉक्टर गजेंद्र पुरोहित ने बताया कि बेटे ने पहली बार मे रिकॉर्ड बना लिया है. अब एशिया और फिर वर्ल्ड फोरम पर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. मानस में वह प्रतिभा भी है कि वह इस रिकॉर्ड को बना पाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: 120 फीट की गहरे कुएं के मलबे में फंस गया था युवक, सेना की मदद से निकाला गया सही सलामत